सोनीपत: कर्मचारी नहीं तो शौचालय बंद, खुलवाने में लगा व्यपार मंडल

प्रधान सिंगला ने बताया कि शहर में निगम ने शौचालय तो बना दिये लेकिन कर्मचारी नहीं है जिस कारण इनका लाभ आमजन को नहीं मिल पा रहा है। खासतौर पर महिलाएं शौचालय के अभाव मे बहुत परेशान रहती हैं इसके लिए यह प्रयास किया जा रहा है कि इस समस्य का समाधान हो जाए।

Title and between image Ad
  • निगम के मेयर निखिल मदान बोले निगम द्वारा टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई

सोनीपत/नरेंद्र शर्मा परवाना: जिला व्यापार मंडल सोनीपत के पदाधिकारी मंगलवार को निगम के मेयर निखिल मदान से निगम कार्यालय पहुंचे और मंडल के प्रधान संजय सिंगला के नेतृत्व में शहर मे बंद पड़े शौचालयों को खुलवाने के लिए का ज्ञापन सौंपा और मांग की नये शौचालय भी कर्मचारियों के अभाव में खुल नहीं पा रहे हैं।

प्रधान सिंगला ने बताया कि शहर में निगम ने शौचालय तो बना दिये लेकिन कर्मचारी नहीं है जिस कारण इनका लाभ आमजन को नहीं मिल पा रहा है। खासतौर पर महिलाएं शौचालय के अभाव मे बहुत परेशान रहती हैं इसके लिए यह प्रयास किया जा रहा है कि इस समस्य का समाधान हो जाए।

इधर निगम के मेयर निखिल मदान ने बताया की निगम द्वारा टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है जिसके खुलने के बाद शहर के सभी शौचालय सुचारु रूप से चालू हो जायेंगे, प्रतिनिधि मंडल ने व्यापारियों की अन्य समस्याओं पर भी विचार विमर्श किया समाधान का आश्वासन दिया। व्यापार मंडल के चेयरमैन संजय वर्मा, सुशील स्याल, नरेंद्र धवन व सेक्टर 14 मार्किट प्रधान व पार्षद सुरेंद्र मदान शामिल रहे।

Connect with us on social media

Comments are closed.