सोनीपत: पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया से युवाओं की योग्यता को सम्मान मिला: केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर

कृष्णपाल गुर्जर सोमवार को सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र बहालगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश के युवाओं को सरकारी नौकरी देने की संकल्प सिद्धि की दिशा में रोजगार मेले के 14वें संस्करण में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। कार्यक्रम में 114 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि आप सभी ने यह महसूस किया है कि भर्ती प्रक्रिया में बदलाव हुआ है।

Title and between image Ad
  • सीआरपीएफ कैंप में आयोजित रोजगार मेला में केंद्रीय राज्यमंत्री ने 119 युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र
  • रोजगार मेला, रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिबद्धता को पूरा करने वाला कदम

सोनीपत, अजीत कुमार: केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा से ही रोजगार सृजन, नवाचार और टेक्नोलॉजी का लाभ उठाने और अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में नागरिकों को लाभ देने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि पारदर्शी व स्पष्ट भर्ती प्रक्रिया होने की वजह से युवाओं की योग्यता का सम्मान हुआ है।

कृष्णपाल गुर्जर सोमवार को सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र बहालगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश के युवाओं को सरकारी नौकरी देने की संकल्प सिद्धि की दिशा में रोजगार मेले के 14वें संस्करण में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। कार्यक्रम में 114 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि आप सभी ने यह महसूस किया है कि भर्ती प्रक्रिया में बदलाव हुआ है। केंद्रीय सेवाओं में भर्ती प्रक्रिया पहले की तुलना में ज्यादा बेहतर,पारदर्शी व समयबद्ध हुई है। रोजगार मेला में आज पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 45 स्थानों पर एक साथ 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं। ऐसे में यह रोजगार मेला, रोजगार सृजन को स्र्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है।

कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि नवनियुक्त उम्मीदवारों को आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर एक आनलाईन माड्यूल कर्मयोगी प्रारंभ के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिल रहा है। इस पोर्टल में 1588 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम हैं। नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं से सीधा संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि आज जिन उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्राप्त हुए हैं वे अपने रचनात्मक विचारों व दक्षताओं के माध्यम से अन्य बातों के साथ-साथ देश के औद्योगिक, आर्थिक एवं सामाजिक विकास को मजबूत करने के कार्य में योगदान देंगे।

सीआरपीएफ समूह केंद्र खेवड़ा के पुलिस उप महानिरीक्षक कोमल सिंह ने केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री का अभिनंंदन किया व नियुक्त हुए युवाओं को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, भाजपा जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा, मंडल अध्यक्ष निशांत छोकर, कमांडेंट 220 बटालियन निखिल रस्तोगी, कमांडेंट विजय कुमार, उप कमांडेंट वेदपाल, उप कमांडेंट सुनील डोबरियाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media
Leave A Reply