सोनीपत: पार्षदों की आम बैठक में छाया रहा शहर के नालों की सफाई का मुद्दा, विधायक ने अधिकारियों को दिए निर्देश
नपा सचिव ने विधायक व पार्षदों को आश्वासन दिया कि वह नालों की सफाई के लिए 13 से 15 सफाई कर्मचारियों को नियुक्त करेंगे। जो पहले रेलवे रोड, नगरपालिका रोड के नालों की सफाई करेंगे।
गन्नौर, (अजीत कुमार): नगरपालिका पार्षदों की सदन की बैठक सोमवार को नगरपालिका के सभागार में हुई। बैठक में चेयरमैन अरुण त्यागी व 17 पार्षदों में से 14 पार्षदों ने भाग लिया। बैठक में विधायक निर्मल चौधरी व एसडीएम डा. निर्मल नागर भी मौजूद रही। बैठक में पार्षदों ने शहर में नालों की सफाई का मुद्दा उठाया। पार्षदों ने कहा कि उनके वार्ड में सफाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है, जिससे निकासी सही ढंग से नहीं हो पा रही। जनस्वास्थ्य विभाग व नगरपालिका दोनों इसके लिए जिम्मेदर है। नालों की सफाई यदि समय पर शुरू की गई होती तो शहर में जलभराव की स्थिती गंभीर न होती। उन्होंने बताया कि तेज बरसात आने पर शहर के सभी रोड पानी में डूब जाते हैं। पार्षदों की शिकायत पर विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने आधीन नालों की सफाई जल्द से जल्द करवाएं। नपा सचिव ने विधायक व पार्षदों को आश्वासन दिया कि वह नालों की सफाई के लिए 13 से 15 सफाई कर्मचारियों को नियुक्त करेंगे। जो पहले रेलवे रोड, नगरपालिका रोड के नालों की सफाई करेंगे। इसके बाद उनसे प्रत्येक वार्ड में नालों की सफाई का कार्य करवाया जाएगा। वहीं पार्षदों ने बताया कि नालों की सफाई के लिए हर बार लाखों रुपये खर्च करती है, यदि नगरपालिका खुद की मिनी जेसीबी खरीद ले तो वह सफाई कर्मचारियों से नालों की सफाई करवा सकती है। इससे सफाई के लिए टेंडर लगाने का इंतजार भी नहीं करना होगा और नगरपालिका का खर्च भी कम होगा। विधायक व एसडीएम ने पार्षदों की मांग पर नपा अधिकारियों को मिनी जेसीबी खरीदने के भी निर्देश दिए। बैठक में उपाध्यक्ष दिनेश अधलखा, पार्षद सचिन कोच, कृष्ण टांक, वरुण जैन, ममता पांचाल, अजय सरोहा, अंकित त्यागी, विकास शर्मा, सतबीर शर्मा, सोनिया शर्मा, राजेश शर्मा, शिवानी जैन, नरेश वर्मा व शमशेर सैनी मौजूद रहे।
प्रत्येक वार्ड में लगेंगी स्ट्रीट लाइटें
विधायक निर्मल चौधरी ने बताया कि प्रत्येक वार्ड में 20-20 स्ट्रीट लाइटें दी जाएंगी। पार्षद जिस गली में अंधेरा पसरा हुआ है वहां यह लाइटें लगवा सकेंगे। वहीं शहर में घूम रहे गोवंशियों को पकड़ने के लिए विधायक ने कहा कि गोशालाओं में जगह न होने पर नगरपालिका खुद की दो एकड़ जमीन की चार दिवारी करवा कर गोवंशियों को उसमें रखें। सरकार इसके लिए ग्रांट भी देगी और साथ ही प्रति गोवंश का खर्च भी सरकार देगी।
बीएलओ की भी दी शिकायत
वार्ड पार्षदों ने बताया कि उनके वार्डों की वोट को अलग-अलग मतदान केंद्रो में शिफ्ट कर दिया गया है। इस संबंध में उन्होंने एसडीएम को भी शिकायत दी थी, जिसके बाद उन्होंने बीएलओ को घर घर जा कर मतदाता सूचि दुरुस्त करने के आदेश दिए थे, लेकिन कुछ वार्डों में बीएलओ अपनी ड्यूटी घर बैठे ही कर रहे हैं। इस पर एसडीएम ने कहा कि वह जल्द ही शहर के सभी वार्डों के बीएलओ की बैठक लेंगे और उन्हें कड़े निर्देश देंगे, ताकि त्रुटियों को दुरुस्त किया जा सके।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.