सोनीपत: जमानत पर आए बदमाश ने फर्जी पासपोर्ट बनवाया विदेश भागा
स्पेशल टास्क फोर्स के सब-इंस्पेक्टर आशीष की शिकायत पर पुलिस ने अमन के खिलाफ पासपोर्ट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब इस मामले की गहन छानबीन कर रही है और पता लगाने का प्रयास कर रही है कि अमन किस देश में भागा है।
सोनीपत, अजीत कुमार: सोनीपत में एक कुख्यात बदमाश अमन ने फर्जी पासपोर्ट बनवाकर विदेश भागने का मामला सामने आया है। इस संबंध में स्पेशल टास्क फोर्स के सब-इंस्पेक्टर ने पुलिस को शिकायत दी है। अमन ने दिल्ली के पते पर पासपोर्ट बनवाया था। पुलिस ने गोहाना सदर थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायत के अनुसार, भैंसवाल कलां गांव निवासी अमन आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। जमानत पर रिहा होने के बाद उसने फर्जी दस्तावेजों के जरिए पासपोर्ट बनवाया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि अमन ने अमन कुमार पुत्र नरेश कुमार के नाम से हरिजन बस्ती, राहुल कुंज, दल्लूपुरा, मयूर विहार फेज-3, पूर्वी दिल्ली के पते पर पासपोर्ट जारी करवाया। इस पासपोर्ट के जरिए उसने विदेश जाने की योजना को अंजाम दिया।
स्पेशल टास्क फोर्स के सब-इंस्पेक्टर आशीष की शिकायत पर पुलिस ने अमन के खिलाफ पासपोर्ट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब इस मामले की गहन छानबीन कर रही है और पता लगाने का प्रयास कर रही है कि अमन किस देश में भागा है।
इस घटना ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट बनवाने और संबंधित सुरक्षा उपायों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस जांच के बाद ही इस मामले के विस्तृत पहलुओं का खुलासा हो सकेगा।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan