सोनीपत: जीव अकेला ही आया है अकेला ही जाएगा: उपेन्द्र मुनि
मुनि श्री ने कहा कि यह सब तुम्हारे सहायक बनकर नहीं चलेंगी। जब तुम अंत समय की वेदना का उपभोग करते हुए बेहोशी में जाओगे व दूसरी गति में मौन भाव से प्रस्थान करोगे, तब धन, संपत्ति, और हवेली एक क्षण भी तुम्हारा साथ नहीं देंगी।
सोनीपत, (अजीत कुमार): खरखौदा के गांव मोहम्मदाबाद स्थित प्रेम सुख मंदिर में जैन मुनि उपेंद्र ने कहा कि यह निश्चित है कि जीव अकेला आया है और अकेला ही जाएगा। इसलिए संसार में बगैर वैर भाव के शांति प्यार प्रेम से रहें। किसी भी चीज का लालच व घमंड नहीं रखना चाहिए। व्यक्ति को छोटा व बड़ा नहीं समझना चाहिए। जिस धन दौलत, द्रव्य को जान को जोखिम में डालकर इकट्ठा किया है।
मुनि श्री ने कहा कि यह सब तुम्हारे सहायक बनकर नहीं चलेंगी। जब तुम अंत समय की वेदना का उपभोग करते हुए बेहोशी में जाओगे व दूसरी गति में मौन भाव से प्रस्थान करोगे, तब धन, संपत्ति, और हवेली एक क्षण भी तुम्हारा साथ नहीं देंगी। मृत्यु के महामार्ग पर कदम बढ़ाते समय तुम अकेले ही होगे और तुम्हारे चारों तरफ शमशान होगा। जब तुम्हारा जन्म हुआ तब तुम्हारे पास पहनने के कपड़े, खर्च करने का धन, खाने को अनाज, सेवा करने को नौकर और शरीर का बल इनमें से कौन सी चीज साथ में लेकर आए थे। मृत्यु के समय तो हाथ खुले रहते हैं जो सारे संसार को सूचित करते हैं कि यहाँ क्या मिला, यहीं पड़ा रहा और खाली हाथ जाना पड़ता है। मेहनत की बहुत कुछ मिला परंतु हाथ में कुछ न रहा।
मनुष्य हर चीज को मेरी मेरी करता हैं। जिस शरीर से तुम्हारा निकट का संबंध है, वह भी शमशान में जलकर राख हो जाएगा।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.