सोनीपत: मोदी के 20 सपने हुए साकार नामक पुस्तक सोनीपत में लॉन्चिंग की
विजय गोयल बुधवार रात्रि महाराजा अग्रसेन भवन में मोदी के 20 सपने हुए साकार नामक पुस्तक की जिले में लॉन्चिंग के अवसर विचार व्यक्त कर रहे थे। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता, भगत सिंह, दीनदयाल उपाध्याय तथा श्यामा प्रसाद मुखर्जी को पुष्पांजलि के साथ हुई।
नरेंद्र शर्मा परवाना।
सोनीपत: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं गांधी शांति प्रतिष्ठान के वाइस चेयरमैन विजय गोयल ने कहा कि अपने अंदर नरेंद्र मोदी जैसा नेतृत्व विकसित करना है तो समाज के उत्थान एवं कल्याण की लीक से हटकर योजना बनाएं और उसे कार्य रूप दे, इसी से आपकी पहचान बनेगी।
विजय गोयल बुधवार रात्रि महाराजा अग्रसेन भवन में मोदी के 20 सपने हुए साकार नामक पुस्तक की जिले में लॉन्चिंग के अवसर विचार व्यक्त कर रहे थे। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता, भगत सिंह, दीनदयाल उपाध्याय तथा श्यामा प्रसाद मुखर्जी को पुष्पांजलि के साथ हुई। कार्यक्रम में विशेष रूप से सांसद रमेश कौशिक, विधायक मोहनलाल बडोली, निर्मल चौधरी, पूर्व मंत्री कविता जैन, जिला अध्यक्ष तीर्थ राणा, पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन कार्यक्रम संयोजक योगेश अलमादी आदि उपस्थित रहे।
विजय गोयल ने कहा कि 72 वर्ष की उम्र में किसी नेता के पीछे युवा दीवाने हो अंग्रेजों के समय से चले आ रहे हजारों कानून समाप्त करना, कश्मीर में धारा 370 खत्म करने जैसा साहसिक निर्णय लेना, महिला सशक्तिकरण के लिए ठोस काम करना, गांव की गरीब महिलाओं के लिए शौचालय हर घर नल, उज्जवला योजना, प्रसव सहायता राशि, अनेकों कार्य है जो कभी किसी ने सोचे भी नहीं थे। पर्यावरण, स्वच्छता और ऊर्जा के क्षेत्र मे काम करने तथा सभी बड़े देशों को झुकाने की क्षमता ने उन्हें ग्लोबल नेता बना दिया है।अन्य वक्ताओं ने कहा कि मोदी में कुछ तो खास है जो पिछले 21 वर्ष से लगातार सत्ता के शीर्ष पद पर रहकर केवल भलाई की सोच रहे हैं। मंडल अध्यक्ष मुकेश बत्रा, सुरेंद्र मदान, नरेश वर्मा, पार्षद हरि प्रकाश सैनी, मुकेश सैनी, नवीन मंगला, तरुण देवीदास, संजीव वलेचा,त्रिभुवन कौशिक, रविंद्र दिलावर, देवेंद्र सैनी,आजाद नेहरा, सुनीता लोहचब, गौरव भोला, वासुदेव सुखीजा, एमएल आहूजा, सतपाल कौशिक, आनंद हुड्डा, राजेश वर्मा, संदीप, रेखा गर्ग, मीनू सैनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.