सोनीपत: बधिर बच्चों को सिखाया स्किल डेवलपमेंट मे आर्ट एन्ड क्राफ्ट
संजय सिंगला ने बताया की सेफ इंडिया फाउंडेशन ने इस केंद्र को अडॉप्ट किया हुआ है और यहां गोविन्द रसोई द्वारा यहां राशन व बच्चों की अन्य जरूरत का सामान दिया जाता है। आज रोटरी अरडेंट कलब द्वारा भी राशन का सामान रसोई मे दिया गया।
सोनीपत (अजीत कुमार): रोटरी क्लब ऑफ़ सोनीपत अरडेंट व सेफ इंडिया फाउंडेशन ने आज सोनीपत के मूक व बधीर बच्चों के श्रम व वाणी केंद्र मे अबाइंडिंग इंस्टिट्यूट के अभिषेक गुप्ता व रेखा गुप्ता साथ मिलकर स्किल डेवलपमेंट के लिए आर्ट एन्ड क्राफ्ट का सामान बनाना सिखाया व इन बच्चों के हाथो सुंदर सुंदर सामान बनवाया। निखिल चुघ ने बताया कि हमारी संस्थाओ का उद्देश्य इन बच्चों को काम सिखाकर अपने पैरो पर खड़ा होकर आत्मनिर्भर बनाना है।
संजय सिंगला ने बताया की सेफ इंडिया फाउंडेशन ने इस केंद्र को अडॉप्ट किया हुआ है और यहां गोविन्द रसोई द्वारा यहां राशन व बच्चों की अन्य जरूरत का सामान दिया जाता है। आज रोटरी अरडेंट कलब द्वारा भी राशन का सामान रसोई मे दिया गया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब सोनीपत अरडेंट से संदीप आहूजा, डॉक्टर श्रुति, डॉक्टर मंजीत कौर, रोजी खट्टर, अतुल खट्टर, सेफ इंडिया फाउंडेशन से अविनाश सेठी व केंद्र के संचालक सविन्द्र व सारा स्टाफ मौजूद रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.