सोनीपत: बिना सुरक्षा सीवर में कर्मचारी को उतारने वालों पर कड़ी कार्रवाई करें: पंवार
पंवार सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान व मांगों की पूर्ति के उद्देश्य से गुरूवार को लघु सचिवालय में संबंधित कर्मचारियों तथा अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। वाइस-चेयरपर्सन अंजना पंवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया कि उन्होंने अपने सर्वोच्च पद की शुरुआत स्वच्छ भारत मिशन से की। सफाई कर्मियों की समस्याओं को हलके में न लें, क्योंकि आयोग का गठन ही इनके लिए हुआ है।
- -सीवर सफाई के दौरान मृत्यु पर आश्रितों को दिलायें दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता
- -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सर्वोच्च पद की शुरुआत स्वच्छ भारत मिशन से की: वाइस-चेयरपर्सन पंवार
सोनीपत: राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की वाइस-चेयरपर्सन अंजना पंवार ने गुरुवार को कहा कि सुरक्षित उपकरणों के बिना कर्मचारी को सीवर में उतारने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए। इस कार्य के दौरान सफाई कर्मचारी की मृत्यु के मामले जिम्मेदारी के साथ मृतक के आश्रितों को दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिलाई जाए। अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति भी सुनिश्चित करें।
पंवार सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान व मांगों की पूर्ति के उद्देश्य से गुरूवार को लघु सचिवालय में संबंधित कर्मचारियों तथा अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। वाइस-चेयरपर्सन अंजना पंवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया कि उन्होंने अपने सर्वोच्च पद की शुरुआत स्वच्छ भारत मिशन से की। सफाई कर्मियों की समस्याओं को हलके में न लें, क्योंकि आयोग का गठन ही इनके लिए हुआ है।
उन्होंने निर्देश दिए कि सफाई कर्मचारियों को वेतन समय पर मिले, कर्मचारियों की मिनीमम वेजिज तथा अवकाश, वर्दी, पैंशन, सीवर मृत्यु, स्वास्थ्य जांच कैंप आदि की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच के लिए नियमित रूप से कैंप लगवायें। महिला सफाई कर्मियों से भारी काम न लिये जायें। सफाई कर्मियों ने शिकायत प्रस्तुत की गई कि नगर में सीवर लाइन बिछाने का कार्य सही नहीं किया जा रहा। इस पर वाइस-चेयरपर्सन अंजना पंवार ने नगराधीश को निर्देश दिए कि वे इसकी रिपोर्ट उन्हें प्रेषित करें।
नगराधीश डा. अनमोल, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त अंकिता वर्मा, डीएसपी विरेंद्र सिंह, हरियाणा संयोजक (सफाई कर्मचारी को न्याय) मनोज जोगी, गुरदास मौर्या, रॉकी गहलोत, डीडीपीओ राजपाल सिंह, नगर निगम के डीएमसी हरदीप सिंह, तहसीलदार जिवेंद्र मलिक, बीडीपीओ दीपिका शर्मा, असिस्टेंट लेबर कमिश्नर सुनील, मंजीत सिंह, यशपाल, जयभगवान, कर्मबीर, जगत सिंह आदि उपस्थित रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
GitHub, geliştiricilerin ve yazılım meraklılarının projelerini geliştirmeleri için bir platform sağlar. Markahost GitHub hesabına göz atmak için buraya tıklayabilirsiniz.