सोनीपत: संकल्प लें कि अपने आसपास सफाई रखनी हैः विधायक कादियान
यह यात्रा गन्नौर शहर के चौधरी लहरी सिंह पार्क से शुरू होकर नमस्ते चौक पर समाप्त हुई, इसमें स्कूली बच्चों ने विभिन्न स्लोगनों के माध्यम से आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया।
- भारत विकास परिषद ने जन चेतना संदेश यात्रा निकाली विाधायक ने हरि झंडी दिखाई
सोनीपत, अजीत कुमार: भारत विकास परिषद और नव ज्योति शिक्षा सदन, भांवर के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को गन्नौर में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए एक जन चेतना संदेश यात्रा को विधायक देवेंद्र कादियान ने हरि झंडी दिखा कर रवानगी दी।
यह यात्रा गन्नौर शहर के चौधरी लहरी सिंह पार्क से शुरू होकर नमस्ते चौक पर समाप्त हुई, इसमें स्कूली बच्चों ने विभिन्न स्लोगनों के माध्यम से आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया। यात्रा के समापन स्थल पर सभी ने स्वच्छता की शपथ ली।
आज नवज्योति शिक्षा सदन स्कूल के बच्चों और शिक्षकों के साथ जन चेतना संदेश यात्रा में शामिल होकर गर्व महसूस हुआ। लहरी सिंह पार्क से नमस्ते चौक तक उनकी ऊर्जा और स्वच्छता के प्रति समर्पण ने स्वच्छ भारत के सपने को और सशक्त किया। आइए, हम सब मिलकर स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ गन्नौर का व… pic.twitter.com/7Xs9sJgyOp
— Devender Kadyan (@DevenderKadyan_) October 29, 2024
गन्नौर से विधायक देवेंद्र कादियान ने इस जन चेतना संदेश यात्रा को हरी झंडी दिखाने के साथ संबोधन में कहा कि हम सभी को अपने आसपास साफ-सफाई बनाए रखने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए, जिससे हमारा मानसिक स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है और हम बीमारियों से भी बचे रहते हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यदि हम सभी स्वच्छता के प्रति सचेत हो जाएं, तो पूरे शहर की सफाई और बेहतर हो सकती है।
विधायक कादियान ने बताया कि उन्होंने विधायक बनने के बाद से ही शहर को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया है और इसके लिए नगरपालिका के सफाई कर्मियों का सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे दुकान और घर से निकलने वाले कूड़े-कचरे को सड़कों पर न फेंकें, बल्कि उसे डस्टबिन में एकत्रित करें। इस मौके पर राजेंद्र कौशिक, शकुंतला, कृष्ण जिंदल, सुभाष सरोहा और मनीषा जैन आदि शामिल रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.