सोनीपत: छात्र अनुशासित प्रतिभाशाली और जिज्ञासु हैं: मार्शिला
संस्थान में पहुंचने पर भारतीय संस्कृति में पारम्परिक तौर पर रिबन कटवा कर व तिलक लगाकर अतिथियों का स्वागत किया गया। इसके पश्चात सभी अतिथियों ने संस्थान प्रांगण में पौधारोपण किया और मार्शिला ओशिया द्वारा सरस्वती पूजन किया गया।
- जापान और चीन के प्रतिनिधि बोले जीपीआई के छात्रों को देंगे रोजगार
- भारतीय संस्कृति से प्रभावित हुए, पौधारोपण किया
सोनीपत: अंतर्राष्ट्रीय कंपनी सिस्को नेटवर्किंग एकेडमी की कोरपोरेट अफेयर, एशिया पेसिफिक जापान एवं चीन से क्षेत्रीय प्रबंधक मार्शिला ओशिया, इंडिया लीड़ ईश्विन्द्र सिंह, एनआईआईटी सिस्को फाउडेशन के क्षेत्रीय प्रमुख तरूण शर्मा ने शुक्रवार को राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में पहुंचे और बोले कि यहां के छात्रों को रोजगार देंगे।
संस्थान में पहुंचने पर भारतीय संस्कृति में पारम्परिक तौर पर रिबन कटवा कर व तिलक लगाकर अतिथियों का स्वागत किया गया। इसके पश्चात सभी अतिथियों ने संस्थान प्रांगण में पौधारोपण किया और मार्शिला ओशिया द्वारा सरस्वती पूजन किया गया। संस्थान के सदस्यों से क्षेत्रीय प्रबंधक मार्शिला बहुत प्रभावित हुई। उन्होंने कहा कि संस्थान के छात्र बहुत ही अनुशासित, प्रतिभाशाली व जिज्ञाशु प्रवृति के है। यहां के छात्र किसी भी कम्पनी को आगे बढऩे में सक्षम है। ये बहुत ही प्रतिभावान है व इनके अन्दर कुछ कर गुजरने का जज्बा है। उन्होंने बताया कि सिस्को से 430 छात्रों ने सर्टिफिकेट कोर्स किया है, जिससे छात्रों की प्रतिभा में बहुत ही निखार आया है। उन्होंने शत प्रतिशत अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को खुद सर्टिफिकेट प्रदान किए।
कंप्यूटर इंजीनियर विभाग की छात्रा राधिका ने शास्त्रीय नृत्य से सबको मंत्रमुग्ध किया। संस्थान की छात्राओं ने सिस्को के साथ अपने अनुभव को सांझा किया। राजकीय बहुतकनीकी संस्थान भिवानी व राजकीय सोसायटी सांपला की प्रधानाचार्य डॉ. गीता गुलिया, छोटुराम बहुतकनीकी रोहतक से जयकवांर, महिला बहुतकनीकी खानपुर से यशपाल गिरधर, विभागाध्यक्ष सुपर्णा, प्राध्यापक डॉ. नरेश कुमारी, विरेन्द्र सिंह, प्रवीन मलिक, मनोज सांगवान आदि उपस्थित रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
… [Trackback]
[…] Find More to that Topic: gyanjyotidarpan.com/sonipat-students-are-disciplined-talented-and-inquisitive-marshila/ […]