सोनीपत: छात्रा ने जाखौली में प्राचार्या काे ईंट मार कर घायल किया
गांव जाखोली में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 11वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा को स्कूल की पढ़ाई के लिए टोंकना, उसकी मां को शिकायत करना प्राचार्या मंजीत कुमारी को महंगा पड़ गया।
- पढ़ाई के लिए मां को शिकायत दी तो मां के सामने प्रिंसिपल को मारी ईंट
- प्राचार्या मंजीत कुमारी के सिर में आठ टांके आए
- गंभीर अवस्था में स्थानीय अस्पताल में करवाया जा रहा उपचार
सोनीपत: राई विधानसभा क्षेत्र के गांव जखोली में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में छात्रा ने प्राचार्या के सिर पर शुक्रवार को ईंट कर घायल कर दिया घायल प्राचार्या को 8 टांके लगे हैं। 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा ने महिला प्राचार्य के सिर में ईंट मारकर घायल कर दिया है। घायल अवस्था में उसे स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया। छात्रा ने अपनी मां के सामने ही घटना को अंजाम दिया है। वहीं पर मामले को लेकर स्थानीय पुलिस और शिक्षा विभाग कार्रवाई करने में जुट गए हैं।
पीएचसी के चिकित्सक योगेश ने बताया कि उनके पास सूचना आई थी कि एक टीचर को घायल किया गया तो उन्होंने तुरंत स्टाफ को साथ में लिया उनको प्राथमिक चिकित्सा दी, स्टीच लगाए उसके बाद उनको रेफर कर दिया। गांव जाखोली में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 11वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा को स्कूल की पढ़ाई के लिए टोंकना, उसकी मां को शिकायत करना प्राचार्या मंजीत कुमारी को महंगा पड़ गया। गुरु और शिष्या के रिश्तों को 11वीं की छात्रा ने टीचर के सिर में ईंट मारकर अपमानित दिया है। प्राचार्या के साथ हुई वारदात के बाद स्कूल के टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ में काफी रोष है। घटना के बाद जिला शिक्षा अधिकारी उन्हें कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया ने बताया कि राई विधानसभा क्षेत्र के गांव जखोली में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में छात्रा को टीचर द्वारा काम को लेकर टोंका गया था और इसी को लेकर उसकी माता को बुलाया गया था, इसी दौरान अपनी माता की उपस्थिति में ही काम कर रही प्राचार्या के सिर में अचानक 11 वीं में पढ़ने वाली छात्रा ने ईंट मारकर घायल कर दिया। यह एक काफी गंभीर मामला है। वही मामले को लेकर पुलिस को भी शिकायत गई है। पुलिस से कार्रवाई करेगी और वही शिक्षा विभाग भी पूरे मामले को लेकर संज्ञान ले रहा है। शिक्षा विभाग द्वारा गांव के मौजूद व्यक्ति और गांव के स्कूल में बनाई गई प्रबंधन कमेटी के मेंबर से भी मामले को लेकर बातचीत की गई है। विद्यार्थियों का इस तरह से कुंठित होकर अपने टीचर के प्रति ऐसा व्यवहार करना गंभीर विषय है। भविष्य में इस प्रकार की कोई घटना घटित ना हो। ऐसे मामले को रोकने के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.