सोनीपत: बाल मजदूरी करवाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी: गणेश
बाल संरक्षण के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे एनजीओ की सराहना करते हुए उन्होंने आश्वस्त किया कि ये संस्थाएं आगे भी इसी तरह कार्य करती रहेंगी। बैठक में उन्होंने लोगों को आह्वान किया कि अगर कहीं भी बाल मजदूरी का मामला सामने आता है, तो तुरंत लेबर कमिश्नर या जिला बाल संरक्षण अधिकारी को सूचित किया जाए।
सोनीपत, (अजीत कुमार): हरियाणा बाल संरक्षण आयोग के सदस्य गणेश ने शनिवार को बाल संरक्षण से जुड़े सभी एनजीओ के पदाधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में जिले में बाल मजदूरी को रोकने के लिए सभी संभव प्रयासों की बात की गई। गणेश ने कहा कि बाल मजदूरी करवाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बाल संरक्षण के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे एनजीओ की सराहना करते हुए उन्होंने आश्वस्त किया कि ये संस्थाएं आगे भी इसी तरह कार्य करती रहेंगी। बैठक में उन्होंने लोगों को आह्वान किया कि अगर कहीं भी बाल मजदूरी का मामला सामने आता है, तो तुरंत लेबर कमिश्नर या जिला बाल संरक्षण अधिकारी को सूचित किया जाए।
गणेश ने बाल विवाह संबंधित केसों के लिए सख्ती से कार्रवाई का आदेश दिया और चाइल्ड फ्रेंडली व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों के माता-पिता के लिए आर्थिक सहायता के लिए भी प्राथमिकता दी। महिला एवं बाल विकास विभाग की पीओ प्रवीण कुमारी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी रितु गिल व कार्यालय के स्टॉफ के अलावा बाल संरक्षण के लिए कार्य कर रहे एनजीओ के पदाधिकारी मौजूद रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.