सोनीपत: गोवंश संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध:माईराम कौशिक
हिन्दू धर्म में गौ माता की सेवा सबसे बड़ा धर्म है। इसलिए हर नागरिक को गौसेवा के लिए कार्य करने चाहिए ताकि हमारी गौमाता कहीं भी बेसहारा न घूमे। मैं बहुत ही सौभाग्यशाली हूं कि इस पवित्र पर्व पर मुझे गौ माता की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ।
सोनीपत, अजीत कुमार: गांव जाखौली स्थित श्री जयराम पंचायती गौशाला में आयोजित गौ सेवक सम्मान समारोह में पहुंचकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली के भाई व भाजपा नेता माईराम कौशिक ने गौशाला को पांच लाख रुपये दान के रूप में देने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म में गौ माता की सेवा सबसे बड़ा धर्म है। इसलिए हर नागरिक को गौसेवा के लिए कार्य करने चाहिए ताकि हमारी गौमाता कहीं भी बेसहारा न घूमे। मैं बहुत ही सौभाग्यशाली हूं कि इस पवित्र पर्व पर मुझे गौ माता की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ। प्रदेश की भाजपा सरकार भी गोवंश संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रदेश प्रतिबद्ध है और हर वर्ष गौशालाओं की देखभाल के लिए अनुदान राशि में वृद्धि कर रही है।
उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में गौ माता को महत्वपूर्ण स्थान हासिल है। गौ बहुउपयोगी है इसलिए हम गौ माता का पूजन करते हैं। माता-पिता की सेवा करने का प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है, उसी तरह गाय माता की भी निस्वार्थ भाव से सेवा करने का सभी का दायित्व है। इस अवसर पर पानीपत ब्राह्मण सभा के जिला प्रधान सतीश गौतम भी मौजूद थे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan