सोनीपत: प्रदेश सरकार ने स्वीकृत किए कंप्यूटर सेंटर के लिए 5 करोड़ रुपए : कुलपति
कुलपति प्रो.सिंह ने कहा कि कंप्यूटर सेंटर राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जा रही ऑनलाइन प्रतियोगिता के लिए प्रयोग में लाया जा सकेगा। जिससे सोनीपत व इस क्षेत्र में रह रहे सभी विद्यार्थियों व प्रतिभागियों को लाभ मिल सकेगा। तकनीकी दृष्टि के साथ-साथ इंटीरियर डिजाइन के दृष्टिकोण से भी अति उत्तम व विशिष्ट बनाने की परिकल्पन किया गया है।
- कंप्यूटर सेंटर में लगभग 350 कंप्यूटर की व्यवस्था, पूर्ण रूप से इंटरनेट से संबद्ध होंगे
सोनीपत, (अजीत कुमार): दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल के कुलपति प्रो.श्रीप्रकाश सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय में शोध कार्यों की गुणवत्ता व विद्यार्थियों के अकादमिक विकास हेतु निरंतर प्रयास किया जा रहा है। हरियाणा शासन द्वारा एक वृहद्ध नवीन तकनीक युक्त अत्याधुनिक उपकरणों से विश्वविद्यालय के कंप्यूटर सेंटर का प्रस्ताव स्वीकृत किया है। विश्वविद्यालय को पांच करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है।
सोमवार को कुलपति प्रो. सिंह ने कहा कि यह कंप्यूटर सेंटर सरस्वती पुस्तकालय के द्वितीय तल पर सेंट्रल कंप्यूटर सेंटर के समीप निर्मित किया जाएगा। इस कंप्यूटर सेंटर में लगभग 350 कंप्यूटर की व्यवस्था, पूर्ण रूप से इंटरनेट से संबद्ध होंगे। सेंटर आधुनिक पद्धति से वातानुकूलित होगा। प्रत्येक छात्र के लिए पृथक वर्क स्टेशन का प्रावधान किया जाएगा। सेंटर में छात्रों के वर्क स्टेशन के अतिरिक्त शिक्षकों व तकनीकी कर्मचारियों के लिए विशेष व्यवस्था होगी। कंप्यूटर सेंटर का सभी छात्र उपयोग कर सकेंगे, लेकिन शोध कर रहे छात्रों के लिए विशेष व्यवस्था व अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर युक्त कंप्यूटरों की व्यवस्था होगी।
कुलपति प्रो.सिंह ने कहा कि कंप्यूटर सेंटर राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जा रही ऑनलाइन प्रतियोगिता के लिए प्रयोग में लाया जा सकेगा। जिससे सोनीपत व इस क्षेत्र में रह रहे सभी विद्यार्थियों व प्रतिभागियों को लाभ मिल सकेगा। तकनीकी दृष्टि के साथ-साथ इंटीरियर डिजाइन के दृष्टिकोण से भी अति उत्तम व विशिष्ट बनाने की परिकल्पन किया गया है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.