सोनीपत: भाजपा के राज में जीवन जीने का स्तर ऊंचा हुआ है: विधायक निर्मल चौधरी
पूरे विश्व में भारत का नाम सम्मान के साथ लिया जाने लगा है। बतौर मुख्यातिथि बुधवार को गांव खुबडू में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर बोल रही थी।
- विधायक निर्मल चौधरी ने गांव खुबडू में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों से किया संवाद
सोनीपत: गन्नौर से विधायक निर्मल चौधरी ने भाजपा के राज में जीवन जीने का स्तर ऊंचा हुआ है। पूरे विश्व में भारत का नाम सम्मान के साथ लिया जाने लगा है। बतौर मुख्यातिथि बुधवार को गांव खुबडू में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर बोल रही थी।
संकल्प यात्रा का गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने स्वागत किया। वहीं विधायक ने ग्रामीणों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया, ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के साथ साथ समाधान के निर्देश दिए। विधायक ने उपस्थित लोगों को हमारा संकल्प-विकसित भारत की थपथ भी दिलाई। गांव नया बांस में गन्नौर नगरपालिका के चेयरमैन अरूण त्यागी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में समाज के अंतिम व्यक्ति को विकास की पंक्ति में सबसे आगे खड़ा करना केंद्र व प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय और गरीब कल्याण के स्वप्न को साकार करने के लिए सरकार संकल्पबद्ध है। चेयरमैन ने उज्जवला योजना के तहत महिलाओं को गैस चूल्हे और सिलेंडर वितरित किए।
विधायक निर्मल चौघरी ने इस दौरान विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टॉल का अवलोकन किया, नागरिकों को प्रचार सामग्री का वितरण की गई। स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, हेल्प डेस्क, प्रश्रोतरी प्रतियोगिता, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, कृषि, बागवानी के हेल्प डेस्क लगाए गए, कॉमन सर्विस सेंटर का संचालन, मेरा भारत स्वयं सेवकों के पंजीकरण के लिए स्टॉल, बैंकिंग सेवाओं के लिए स्टाल, ऋण आवेदनों के लिए हेल्प डेस्क लगाए गए। गांव खुबडू की प्रीति ने बताया कि उन्होंने प्रधामंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ उठाते हुए तीन किश्तों में पांच हजार रूपये की आर्थिक मदद हासिल की। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री का धन्यवाद करती हूं।
बीडीपीओ पूनम चंदा, मार्केट कमेटी गन्नौर के पूर्व चेयरमैन रामकुमार धनखड़, गांव नया बांस के सरपंच प्रदीप व खुबडू के सरपंच प्रवीण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.