सोनीपत: खेल नेतृत्व, टीमवर्क और अनुशासन सिखाता है: डा. शिवम शर्मा
शिक्षा एवं खेलों के अद्भुत संगम को देखने को मिला है। शिक्षा एवं खेलों की सुविधा प्रताप विद्यालय में उपलब्ध है। यह अनुपम उदाहरण है।
सोनीपत, अजीत कुमार: साई फिट इंडिया सैलिब्रेशन के तहत प्रताप स्कूल खरखौदा में बुधवार को को हुई खेल कूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में साई के रिजनल डायरेक्टर डॉ शिवम शर्मा ने बतौर मुख्यअतिथि कहा कि खेल शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। शिक्षा एवं खेलों के अद्भुत संगम को देखने को मिला है। शिक्षा एवं खेलों की सुविधा प्रताप विद्यालय में उपलब्ध है। यह अनुपम उदाहरण है।
रिजनल डायरेक्टर साई व एसिसटैंट डायरेक्टर मीता भारद्वाज ने विजेताओं को सम्मानित किया। एसएन डायेक्टर साई के बाबू राम, अशोक कुमार, बलवंत सिंह सीनियर साई कोच भी उपस्थित रहे। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, खेल निदेशक प्रताप स्कूल व प्राचार्या दया दहिया ने मुख्य अतिथियों का बुके भेंट स्वागत किया। समापन समारोह में आए मेहमानों को स्मृति चिह्न स्वरूप शॉल भेंट कियागया। साई कोच ओमप्रकाश, अंकित मलिक, नवीन, रोहित दहिया, मोहित पंवार, देवराज मलिक आदि भी उपस्थित रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.