सोनीपत: सोनीपत की बेटियों ने धाक जमाई, अंडर-17 व अंडर19 में जीते खिताब

जिला शिक्षा विभाग के तत्वावधान में सोनीपत में 56वीं हरियाणा राज्य विद्यालय खेल प्रतियोगिताओं सोनीपत को बॉक्सिंग, तायक्वांडो और कुश्ती स्पर्धाओं की मेजबानी मिली।

Title and between image Ad
  • पढ़ाई के साथ खेलों को अपनाकर अपने कैरियर निर्माण को दें स्वर्णिम विकल्प: विधायक बड़ौली
  • 56वीं हरियाणा राज्य विद्यालय खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को विधायक ने पुरस्कृत किया

हरियाणा राज्य विद्यालय 56वीं खेल प्रतियोगिताओं की तायक्वांडो प्रतियोगिता में सोनीपत की बेटियों ने अंडर-17 व अंडर-19 आयुवर्ग स्पर्धाओं में जीत दर्ज की। मंगलवार को विजेताओं को बतौर मुख्यातिथि राई क्षेत्र विधायक मोहनलाल बड़ौली ने पुरस्कृत किया।

Sonipat: Sonipat's daughters made a mark, won titles in Under-17 and Under-19
सोनीपत: हरियाणा राज्य विद्यालय 56वीं खेल प्रतियोगिताओं की तायक्वांडो प्रतियोगिता में विधायक मोहन लाल बड़ौली। खेल शुरु करवाते हुए, विधायक का स्वागत करते हुए आयोजक, विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए विधायक बडौली।

जिला शिक्षा विभाग के तत्वावधान में सोनीपत में 56वीं हरियाणा राज्य विद्यालय खेल प्रतियोगिताओं सोनीपत को बॉक्सिंग, तायक्वांडो और कुश्ती स्पर्धाओं की मेजबानी मिली। एईओ (खेल) रामबीर सरोहा ने तीनों स्पर्धाओं के संदर्भ में बताया कि तायक्वांडो में सोनीपत की बेटियां छा गई हैं। बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन लिटल एंजल्स स्कूल में तथा तायक्वांडो का ऋषिकुल विद्यापीठ में और कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन प्रताप सिंह मैमोरियल स्कूल खरखौदा में किया गया।

तायक्वांडो प्रतियोगिता के तहत लड़कियों के अंडर-17 आयुवर्ग में सोनीपत ने प्रथम व गुरूग्राम ने द्वितीय तथा पानीपत ने तृतीय स्थान मिला। लड़कियों के (तायक्वांडो)अंडर-19 आयुवर्ग में सोनीपत ने प्रथम तथा सिरसा ने द्वितीय और फरीदाबाद की टीम ने तृतीय स्थान पर रही। लडक़ों की कुश्ती स्पर्धा के अंडर-17 आयुवर्ग में झज्जर ने प्रथम व सोनीपत ने द्वितीय तथा रोहतक ने तृतीय और अंडर-19 आयुवर्ग में झज्जर ने प्रथम व सोनीपत ने द्वितीय तथा पानीपत की टीम को तृतीय स्थान मिला। लड़कियों की बॉक्सिंग स्पर्धा के अंडर-17 आयुवर्ग में हिसार ने प्रथम, कैथल ने द्वितीय व सोनीपत ने तृतीय तथा अंडर-19 आयुवर्ग में कैथल ने प्रथम व हिसार ने द्वितीय तथा भिवानी की टीम तृतीय स्थान पर रही।

Sonipat: Sonipat's daughters made a mark, won titles in Under-17 and Under-19
सोनीपत: हरियाणा राज्य विद्यालय 56वीं खेल प्रतियोगिताओं की तायक्वांडो प्रतियोगिता में विधायक मोहन लाल बड़ौली। खेल शुरु करवाते हुए, विधायक का स्वागत करते हुए आयोजक, विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए विधायक बडौली।

तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं के समापन समारेाह में मुख्य अतिथि के रूप में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित करते हुए विधायक मोहनलाल बड़ौली ने विजेताओं को बधाई दी। जीत से वंचित रहे छात्र-छात्राओं का भी उत्साहवर्धन किया कि वे निराश होने ना हों और अधिक मेहनत करें। छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ खेलों में हिस्सा लेते हुए अपने कैरियर निर्माण को स्वर्णिम विकल्प प्रदान करें।

समापन समारोह की अध्यक्षता जिला खेल अधिकारी नवीन गुलिया तथा जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी महावीर सिंह ने की। एईओ (खेल) रामबीर सरोहा के निर्देशन में डीपीई राकेश दत्त, सुरजीत सिंह, अनिल राणा, नरेंद्र रोहिल्ला, मंजीत व जगमोहन ने व्यवस्था में प्रमुख भूमिका निभाई।

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.