सोनीपत: सोनीपत पुलिस ने 24 गुमशुदा मोबाइल फोन किए बरामद, मालिकों को सौंपे
साईबर सैल ईंचार्ज उप निरीक्षक कमल सिंह ने आमजन से अपील की है कि यदि आपका मोबाइल फोन गुम हो जाए, तो तुरंत सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्ट पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाएं।
सोनीपत, अजीत कुमार: सोनीपत पुलिस आयुक्त कृष्ण कुमार राव के नेतृत्व और पुलिस उपायुक्त साईबर व पूर्व प्रबीना पी. व सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय मलकीत सिंह के मार्गदर्शन में साईबर सेल सोनीपत ने दिसम्बर माह में 24 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए। इनमें विभिन्न कंपनियों के फोन शामिल हैं।
मंगलवार को, साईबर सैल ईंचार्ज उप निरीक्षक कमल सिंह ने राई स्थित कार्यालय में फोन मालिकों को बुलाकर उनके मोबाइल फोन सौंपे। आला अधिकारियों के आदेश पर उनकी टीम ने सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर पोर्टल के माध्यम से इन फोन को ढूंढने में सफलता प्राप्त की। इस पोर्टल पर गुमशुदा मोबाइल फोन की शिकायत दर्ज करते ही फोन को ब्लॉक कर दिया जाता है, जिससे उन्हें ट्रैक करना संभव हो पाता है। बरामद फोन की कुल बाजार कीमत लगभग आठ से नौ लाख रुपये आंकी गई है।
साईबर सैल ईंचार्ज उप निरीक्षक कमल सिंह ने आमजन से अपील की है कि यदि आपका मोबाइल फोन गुम हो जाए, तो तुरंत सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्ट पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाएं। इससे आपके फोन को ट्रैक करने और ब्लॉक करने की प्रक्रिया तेज हो जाएगी।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan