सोनीपत: सोनिया अग्रवाल को हरियाणा विद्युत उत्पादन लिमिटेड के निदेशक नियुक्त
निदेशक सोनिया अग्रवाल ने कहा कि हरियाणा सरकार हरियाणा एक-हरियाणवी एक की सोच पर आगे बढ़ते हुए प्रदेश के हर हिस्से और प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रही है।
- निदेशक नियुक्त करने पर सोनिया अग्रवाल ने मुख्यमंत्री व हाईकमान का धन्यवाद किया
सोनीपत: महिला आयोग की सदस्य रही खरखौदा निवासी सोनिया अग्रवाल को हरियाणा सरकार ने हरियाणा विद्युत उत्पादन लिमिटेड में (पार्ट टाइम) निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी है। नवनियुक्त निदेशक सोनिया अग्रवाल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल व हाईकमान का धन्यवाद व्यक्ति किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है वे उसपर पूरी ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करेंगी।
निदेशक सोनिया अग्रवाल ने कहा कि हरियाणा सरकार हरियाणा एक-हरियाणवी एक की सोच पर आगे बढ़ते हुए प्रदेश के हर हिस्से और प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। हाल ही में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विधुर और कुंवारे लोगों को भी पेंशन देने का निर्णय लिया है, जिससे ये लोग भी आर्थिक रूप से मजबूत हो सकेंगे।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार महिला सशक्तिकरण तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी अनेकों योजनाएं चला रही है। अनुसूचित जाति की महिलाओ ंको स्वरोजगार स्थापित करने के लिए सरकार द्वारा ऋण उपलब्ध करवाया जाता है, जिसमें गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाली तथा बीपीएल कार्डधारक महिलाओं को सरकार द्वारा 10 हजार रूपये अनुदान राशि भी दी जाती है। इसके अलावा लड़कियों की सुरक्षा और पढऩे के लिए प्रदेश में हर 20 किलोमीटर पर सरकारी कॉलेज खोल गए ताकि हमारी बच्चियों को कही दूर पढाई के लिए न जाना पड़े। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सरकार द्वारा जगमग गांव के तहत अधिकतर गांवों में 24 घण्टे बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.