सोनीपत: बेटे ने तेजधार हथियार से की मां की हत्या कर दी
कुंडली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि गांव खेड़ी मनाजात में महिला की हत्या की खबर आई थी। बेटे पर ही कत्ल का आरोप लगा है। परिजनों की लिखित शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। महिला के पेट में वार कर हत्या की गई है।
सोनीपत, (अजीत कुमार): गलत संगत के बच्चों के साथ रहने से रोका तो कलयुगी बेटे ने तेजधार हथियार से गोदकर अपनी जन्मदात्री मां की हत्या कर दी। तेजधार हथियार से हमला करने से घायल मां चिल्लाने लगी। आवाज सुनकर लोग घर ओर गए। रक्तरंजित महिला पड़ी थी, लोगों को आता देख हत्यारा बेटा दीवार पर से कुद कर भाग गया।
प्राथमिक सूचना के अनुसार गांव खेड़ी मनाजात में महिला निर्मला (49) रविवार शाम को अपने घर थी। इसी बीच उसकी अपने बेटे नवीन के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बेटे ने तेजधार हथियार से अपनी मां पर वार कर दिए। महिला बचाव के लिए भागने लगी तो उसके बेटे ने उसे कमरे से बाहर नहीं निकलने दिया। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग आए, महिला की मौत हो गई थी।
मृतका निर्मला के पति बलराज ने पुलिस को बताया कि उनके 2 बेटी व एक बेटा है। बेटियों की वह शादी कर चुके हैं। एक बेटा गलत संगत में पड़ गया। उसके खिलाफ गुरुग्राम में आर्म्स एक्ट का केस दर्ज है। गांव में भी मारपीट कर चुका है। उनकी पत्नी ने बेटे को गलत रास्ते पर चलने मना किया था। इसी को लेकर उसने अपनी ही मां को मौत के धाट उतार दिया। परिवार उसकी गतिविधियों से तंग आकर उसे बेदखल कर चुका है। सूचना के बाद कुंडली थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम को बुला कर नमूने एकत्र किए गए हैं।
कुंडली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि गांव खेड़ी मनाजात में महिला की हत्या की खबर आई थी। बेटे पर ही कत्ल का आरोप लगा है। परिजनों की लिखित शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। महिला के पेट में वार कर हत्या की गई है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.