सोनीपत: समाज की तरक्की के लिए एकजुटता जरूरी: विधायक सुरेंद्र  

राजकुमारी महारानी सुदेवा जी के गर्भ से महाराजा अजमीढ़ जी का जन्म हुआ था। खिलौने व आभूषण बनाने का बेहद शौक था, अपने इसी शौक के चलते वे अनेकों प्रकार के आभूषण, खिलौने व बर्तन बनाकर अपने प्रियजनों को भेंट करते थे।

Title and between image Ad
  • विधायक सुरेंद्र पंवार ने महाराजा अजमीढ रोशनी सेवा सोसाइटी द्वारा सुनार समाज मिलन समारोह में बोले

सोनीपत: विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि समाज की तरक्की के लिए एकजुटता जरूरी है। एकजुटता ही सफलता में अहम योगदान है। विधायक सुरेंद्र पंवार महाराजा अजमीढ रोशनी सेवा सोसाइटी, सोनीपत के तत्वावधान में काठ मंडी स्थित हिंदू स्कूल में आयोजित सुनार समाज मिलन समारोह में रविवार को बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।

Sonipat: Solidarity is necessary for the progress of the society: MLA Surendra
सोनीपत: विधायक सुरेंद्र पंवार महाराजा अजमीढ रोशनी सेवा सोसाइटी के सुनार समाज मिलन समारोह में।

विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि पुराणों और धार्मिक ग्रंथों में महाराजा अजमीढ़ का जन्म त्रेतायुग में हुआ था। हस्तिनापुर को बसाने वाले महाराजा श्रीहस्ति महाराजा अजमीढ़ जी के दादा जी थे और महाराजा विकुंठन उनके पिता थे। राजकुमारी महारानी सुदेवा जी के गर्भ से महाराजा अजमीढ़ जी का जन्म हुआ था। खिलौने व आभूषण बनाने का बेहद शौक था, अपने इसी शौक के चलते वे अनेकों प्रकार के आभूषण, खिलौने व बर्तन बनाकर अपने प्रियजनों को भेंट करते थे। इसी शौक को उनके वंशजों ने आगे बढाकर व्यावसाय का रूप दिया, इसके साथ ही वे स्वर्णकार के रूप में पहचान बनी।

सोसाइटी द्वारा मिलन समारोह का जो कार्यक्रम रखा गया है सोसाइटी के नवनियुक्त पदाधिकारियों के साथ महाराजा अजमीढ के चरणों में विधायक पंवार ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। मुकेश वर्मा, सुरेश वर्मा, जितेंद्र वर्मा, रणबीर वर्मा, मनोज कुमार सेढा, राकेश कुमार आनंद सिंह वर्मा, सुरेंद्र वर्मा, बलबीर सिंह डागर, भीम सिंह वर्मा, रामनिवास वर्मा आदि उपस्थित थे।

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.