सोनीपत: 10 किलोमीटर स्वीमिंग में सिल्वर मैडल, समुंद्र स्वीमिंग की तैयारी कर रहा खरखौदा का खिलाड़ी
मुकुल दहिया के नोएडा स्थित एमईटी विश्वविद्यालय के साथ साथ गांव में भी स्वागत किया गया। मुकुल दहिया के पिता पूर्व सरपंच बलराम ने कहा कि मुकुल की स्वीमिंग में शुरू से ही रूचि थी।
खरखौदा, (श्याम सूंदर शर्मा): खरखौदा के थाना कलां गांव के पूर्व सरपंच बलराम के पुत्र मुकुल दहिया ने तैराकी के 10 किलोमीटर मुकाबले में सिल्वर मैडल लेकर गांव का नाम रोशन किया है। उनके गांव में पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। भारतीय इंडोरेंस व दिल्ली ट्रायथलन द्वारा कराई गई 10 किलोमीटर ओपन स्वीमिंग दौड़ में थाना कलां गांव के मुकुल दहिया ने हिस्सा लिया था। जिसमें उन्होंने 10 किलोमीटर लंबी स्वीमिंग 3 घंटे 32 मिनट व 24 सैकेंड में पूरी करके इस ओपन स्वीमिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मैडन जीता है। मुकुल दहिया की इस जीत के बाद उन्हें प्रमाण पत्र एवं ट्राफी से सम्मानित किया गया।
मुकुल दहिया के नोएडा स्थित एमईटी विश्वविद्यालय के साथ साथ गांव में भी स्वागत किया गया। मुकुल दहिया के पिता पूर्व सरपंच बलराम ने कहा कि मुकुल की स्वीमिंग में शुरू से ही रूचि थी। जिसके चलते मुकुल ने पहले भी सीबीएसई स्कूली प्रतियोगिताओं में मैडल लेकर गांव का नाम रोशन किया है। तैराक मुकुल दहिया का कहना है कि वे अब राष्ट्रीय ओपन स्वीमिंग प्रतियोगिता के लिए तैयारी कर रहे है और सागर में स्वीमिंग की तैयारी कर रहा है। ताकि स्वीमिंग प्रतियोगिताओं में आगे बढ़ सके और गांव व हरियाणा का नाम रोशन कर सके। उन्होंने बताया कि उन्होंने 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई गेटवे इंटरनैशनल स्कूल सोनीपत व स्नातक की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय व अब बी.पीएड का कोर्स एमईटी नोएडा से कर रहे हैं।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan