सोनीपत:  गढ़वाली समाज द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ

पूर्व मंत्री कविता जैन ने श्रीमद् भागवत गीता को सभी ग्रंथों में श्रेष्ठ बताते हुए कहा कि यह व्यक्ति के जीवन का सार है और हर परेशानी का हल इसमें मिलता है। उन्होंने कहा कि कथा सुनने से व्यक्ति का लौकिक और आध्यात्मिक विकास होता है।

Title and between image Ad

सोनीपत, (अजीत कुमार): सोनीपत में गढ़वाली समाज ने पटेल नगर में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ धूमधाम से किया। महिला श्रद्धालुओं ने ढोल-बाजे के साथ पटेल नगर से कलश यात्रा निकाली, जो वापस कथा स्थल पर समाप्त हुई।

रविवार सुबह इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन भी विशेष रूप से शामिल हुईं। वृंदावन से आई कथावाचक चंद्रमुखी जी ने प्रवचन किया और भक्तों को भाव-विभोर कर दिया। पूर्व मंत्री कविता जैन ने श्रीमद् भागवत गीता को सभी ग्रंथों में श्रेष्ठ बताते हुए कहा कि यह व्यक्ति के जीवन का सार है और हर परेशानी का हल इसमें मिलता है। उन्होंने कहा कि कथा सुनने से व्यक्ति का लौकिक और आध्यात्मिक विकास होता है। आयोजकों, शंकर और पार्वती, ने बताया कि संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन 17 अगस्त तक प्रतिदिन दोपहर दो बजे से प्रभु इच्छा तक जारी रहेगा। इस अवसर पर हेमा चौधरी, टीना चौधरी, अंश चौधरी, पूरण चौधरी सहित कई भक्तगण उपस्थित थे।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.