सोनीपत: जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवतगीता: विधायक निर्मल चौधरी

जीवन जीने की राह श्रीमदभागवतगीता दिखाती है। इसलिए हर व्यक्ति को गीता का अध्ययन कर इसके संदेश को जीवन में आत्मसात करना चाहिए।

Title and between image Ad
  • नैतिकता व संस्कारों का संदेश देते हुए गीता जयंती महोत्सव सुभाष स्टेडियम में शुरु
  • गीता ने जीवन के हर मोड़ पर शक्ति दी: उपायुक्त डा. मनोज कुमार

सोनीपत (अजीत कुमार): सुभाष स्टेडियम में शुक्रवार को नैतिकता व संस्कारों का संदेश देते हुए दो दिवसीय गीता जयंती महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक निर्मल चौधरी ने उदघाटन सत्र में कहा कि जीवन जीने की राह श्रीमदभागवतगीता दिखाती है। इसलिए हर व्यक्ति को गीता का अध्ययन कर इसके संदेश को जीवन में आत्मसात करना चाहिए।

Sonipat: Shrimad Bhagwat Geeta shows the way to live life: MLA Nirmal Chaudhary
सोनीपत: दो दिवसीय गीता जयंती महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक निर्मल चौधरी व उपायुक्त डा. मनोज कुमार बतौर मेहमान।

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव की शुरुआत हवन-यज्ञ के साथ की गई। विधायक ने कहा गीता हमें सिखाती है ज्ञान योग ध्यारन योग और कर्मयोग के साथ जीवन जीना है। इससे तनावमुक्त रहेंगे।

Sonipat: Shrimad Bhagwat Geeta shows the way to live life: MLA Nirmal Chaudhary
सोनीपत: दो दिवसीय गीता जयंती महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक निर्मल चौधरी व उपायुक्त डा. मनोज कुमार बतौर मेहमान।

उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने कहा कि श्रीमदभागवतगीता ने जीवन के हर मोड़ पर शक्त प्रदान की है, गीता के ज्ञान का उजाला जीवन को रोशन करता है। गीता का एक श्लोक ही जीवन का उद्घार कर देता है। सफल आयोजन करने वाले बधाई के पात्र हैं।

Sonipat: Shrimad Bhagwat Geeta shows the way to live life: MLA Nirmal Chaudhary
सोनीपत: दो दिवसीय गीता जयंती महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक निर्मल चौधरी व उपायुक्त डा. मनोज कुमार बतौर मेहमान।

सूचना, जन संपर्क एवं भाषा तथा संस्कृति विभाग की प्रदर्शनी लगाई, गीता के संदेश के साथ सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों की जानकारी प्रदर्शित की गई। विभिन्न विभागों तथा सामाजिक, धार्मिक एवं शैक्षणिक संस्थाओं ने स्टॉल लगाए। लोगों को शुगर व रक्तजांच की सुविधा दी गई। लोक कलाकारों व विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।

23 दिसंबर को सुबह हवन, दोपहर को शोभायात्रा और सांयकाल होगा दीपोत्सव दोपहर करीब दो बजे सेक्टर-15 स्थित जन जागृति धाम मंदिर से नगर शोभायात्रा निकाली जाएगी सुभाष स्टेडियम में समापन होगा। सांय को दीपोत्सव के भव्य आयोजन के साथ समापन समारोह होगा। चेयरमैन अरूण त्यागी, एडीसी अंकिता चौधरी, एसडीएम डॉ. अनमोल, एसडीएम अमित कुमार, नगराधीश पूजा कुमारी, डीआरओ हरिओम अत्री, डीडीपीओ राजपाल चहल, जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया, सरदार मोहन सिंह मनोचा, रविन्द्र सरोहा, नरेन्द्र भुटानी, डॉ. अतर सिंह, डॉ. मोनिका दहिया आदि शामिल रहे।

 

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.