सोनीपत: दुकानदार को नकाबपोशों ने पीटा, केस दर्ज
विनोद ने बताया कि ज्यादा चोट लगने से वह बेहोश होकर गिर गया। इसके बाद हमलावर भाग गए। आस पड़ोस वालों ने घटना की सूचना उसके घर पर दी। तब उसका भाई कमल व उसकी पत्नी मोनिका दुकान में आए। उसे कुंडली के निजी अस्पताल में दाखिल कराया। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी।
सोनीपत, अजीत कुमार: कुंडली में कुछ नकाबपोशों ने दुकानदार को पीटा। उसे बेहोश होने तक पीटते रहे। बाद में भाई व उसकी पत्नी ने उसे अस्पताल में दाखिल कराया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
राजीव कॉलोनी, नरेला निवासी विनोद कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी कुंडली में परचून की दुकान है। शुक्रवार की रात अपनी दुकान पर मौजूद था। तभी मुंह पर कपड़ा बांधे हुए दो युवक आए उसको डंडों से पिटना शुरू कर दिया। उसने दोनों से मारपीट का कारण पूछा तो इसी दौरान दुकान के बाहर खड़े अन्य युवक भी अन्दर आ गए।
विनोद ने बताया कि ज्यादा चोट लगने से वह बेहोश होकर गिर गया। इसके बाद हमलावर भाग गए। आस पड़ोस वालों ने घटना की सूचना उसके घर पर दी। तब उसका भाई कमल व उसकी पत्नी मोनिका दुकान में आए। उसे कुंडली के निजी अस्पताल में दाखिल कराया। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी।
कुंडली थाना के पीएसआई राहुल के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि विनोद कुमार लडाई झगड़े में घायल होकर इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल है। साथी पुलिस कर्मियों के साथ मौके का मुआयना किया। अस्पताल में विनोद कुमार के पास गया। वहां डॉक्टर से रिपोर्ट ली तो वह बयान देने के लिए फिट नहीं मिला। बाद में विनोद ने पत्नी से शिकायत लिखवा कर पुलिस को दी। वह हमलावरों को नहीं पहचानता है। अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan