सोनीपत: गंदे पानी की निकासी का बहालगढ में कार्य शुरु किया
विधायक मोहनलाल बड़ौली के प्रयासों के सकारात्मक परिणाम सामने आये हैं। बहालगढ के लोगों के लिए यह राहतभरा कार्य है। वर्षों से ग्रामीण मांग करते आ रहे थे कि गांव के गंदे पानी की निकासी की उचित व्यवस्था की जाए।
- बहालगढ़ में गंदे पानी की निकासी के लिए 42 लाख 75 हजार रुपये की लागत आएगी
- ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताया
- विधायक ने कहा हर समस्या का समाधान करना हमारा दायित्व
सोनीपत (अजीत कुमार): राई हलका विधायक मोहनलाल बड़ौली ने बहालगढ़ गांव की गंदे पानी की निकासी की समस्या के समाधान करने के लिए 42 लाख 75 हजार 623 रुपये की लागत से कार्ययोजना को आरंभ करवाया है। उन्होंने कहा कि हर समस्या का समाधान करना हमारा दायित्व है। इसके लिए बहालगढ़ वासियों ने विधायक का आभार व्यक्त किया है।
विधायक मोहनलाल बड़ौली के प्रयासों के सकारात्मक परिणाम सामने आये हैं। बहालगढ के लोगों के लिए यह राहतभरा कार्य है। वर्षों से ग्रामीण मांग करते आ रहे थे कि गांव के गंदे पानी की निकासी की उचित व्यवस्था की जाए। गांव की गलियों मे जो गंदा पानी खड़ा रहता था, जिससे निजात दिलाने का कार्य शुरु किया है। गांव की गलियों मे गंदे पानी को शिफ्ट करने के लिए जो 42 लाख 75 हजार 623 रूपये की ग्रांट पास करवाई गई। जिससे मंगलवार को गांव में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा कार्य शुरु करवाया जा गया है।
कार्य को एनएचएआई तथा बीडीपीओ कार्यालय राई के अधिकारियों-कर्मचारियों की मौजूदगी में विधायक मोहनलाल बड़ौली के निर्देशन में करवाया जा रहा है। गांव में एनएच 334-बी के रोड के नीचे से एक जोहड़ से लेकर रोड के दूसरी तरफ बने हुए जोहड़ की तरफ पाइप दबवाने का कार्य शुरू करवा दिया गया है। अब बहालगढ़ में खड़े गंदे पानी की समस्या को हल होगा।
राजेश स्वामी सरपंच बहालगढ़, जिला पार्षद जय सिंह ढिल्लों, सुनील रोहिल्ला जिला सचिव भाजपा सोनीपत, जाखोली मंडल महामंत्री नरेन्द्र धीमान, जाखोली मंडल एससी मोर्चा अध्यक्ष जय सिंह बंजारा, जग्गी कौशिक, अमित कौशिक, पंच ईश्वर सिंह, पवन कुकरेजा, राजकुमार बहालगढ़ राकेश स्वामी आदि उपस्थित रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.