सोनीपत: दो मामलों का आपसी सहमति से निपटारा परिवार में खुशियां लौटी
वाईस चेयरपर्सन ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि महिलाओं की समस्याओं का समय पर समाधान करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है।
- हरियाणा राज्य महिला आयोग की वाइस चेयरपर्सन ने 12 मामलों की जनसुनवाई की
सोनीपत, (अजीत कुमार): हरियाणा राज्य महिला आयोग की वाइस चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल ने लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में पलवल और सोनीपत जिले के महिला विरुद्ध अपराध के 12 मामलों की जनसुनवाई की। इस दौरान 2 मामलों का आपसी सहमति से निपटारा हुआ।
मंगलवार को वाईस चेयरपर्सन के प्रयासों से सोनीपत की बेटी के परिवार में दोबारा खुशियां लौट आईं। उन्होंने पिछले 6 महीनों से सोनीपत की बेटी और उसके ससुराल वालों के बीच चल रहे विवाद को खत्म करवाने के लिए दोनों पक्षों से बातचीत की और मामला सुलझाया। उन्होंने 5 मामलों में दोनों पक्षों को अगली सुनवाई के लिए 7 अगस्त को पंचकूला में हाजिर होने के निर्देश दिए।
उन्होंने पलवल जिले से संबंधित धारा 376 के दो मामलों की सुनवाई की। पहले मामले में थाना बदलने और दूसरे मामले में अपराधी को 15 दिन में गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिकायतकर्ता महिलाओं से पुलिस व्यवहार के बारे में पूछा, जिनका कहना था कि पुलिस का व्यवहार जांच के दौरान अच्छा रहा।
वाईस चेयरपर्सन ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि महिलाओं की समस्याओं का समय पर समाधान करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। एसीपी संदीप, परियोजना अधिकारी प्रवीण कुमारी, महिला थाना सोनीपत की इंचार्ज कविता, अंशु जैन सहित सभी संबंधित अधिकारी व शिकायतकर्ता मौजूद रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.