सोनीपत: एसडीएम मनीष फौगाट ने संभाला गन्नौर उपमंडल का कार्यभार
एसडीएम फौगाट ने कहा कि वे हर वक्त जनता की सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगे। जल्द ही उपमंडलीय अधिकारियों की बैठक बुलाई जाएगी। विकास कार्यों की गंभीरता से समीक्षा की जाएगी।
गन्नौर, नरेंद्र शर्मा परवाना: एसडीएम मनीष कुमार फौगाट ने मंगलवार को उपमंडल अधिकारी (ना.) गन्नौर का कार्यभार संभाल लिया है। वे 2016 बैच के एचसीएस अधिकारी हैं। इसके पहले वे सफिदों में कार्यरत थे। एसडीएम डा. निर्मल नागर ने उनका बुके भेंट कर स्वागत किया। एसडीएम फौगाट ने कहा कि वे हर वक्त जनता की सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगे। जल्द ही उपमंडलीय अधिकारियों की बैठक बुलाई जाएगी। विकास कार्यों की गंभीरता से समीक्षा की जाएगी। साथ ही शहर का दौरा कर जरूरतों तथा आवश्यक कदम उठाने का भी जायजा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गन्नौर उपमंडल में लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan