सोनीपत: शहीदों के नाम पर स्कूल व सड़क मार्गो को रखा जायेगा

एसआई कर्मसिंह सहित 10 जवानों ने अपने प्राणों की आहुती देकर देश की रक्षा के  लिए  वीरगति को प्राप्त हुये। इस वर्ष देश के आन्तरिक सुरक्षा व नागरिकों की जान माल की रक्षा हेतू भारतीय पुलिस बलों के 189 अधिकारियों व कर्मचारियों ने आतंकवाद व नक्सलवाद से जूझते हुए अपने जीवन की आहुति दी है।

Title and between image Ad
  • पुलिस लाईन मे मनाया गया पुलिस शहीद दिवस, पुलिस आयुक्त सोनीपत सहित
  • अधिकारियों व कर्मचारियों ने दी श्रदाजंलि, शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित
  • स्कूलों मे जाकर शहीदों की जीवनी बताएंगे, एग्जीवेशन लगाएंगे

सोनीपत: स्मृति दिवस परेड डयूटी के दौरान अपने जीवन का बलिदान करने वाले पुलिस बल के शहीद, बहादुरों को पुलिस आयुक्त सोनीपत बी सतीश बालन द्वारा पुलिस लाईन सोनीपत के प्रांगण में शनिवार को दिवंगत आत्माओं के सम्मान में दो मिनट का मौन धरण किया, सलामी देकर श्रद्धांजलि दी।

Sonipat: Schools and roads will be named after martyrs.
सोनीपत: स्मृति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के फोटो

पुलिस आयुक्त बालन ने कहा कि इतिहास में दर्ज है कि 21 अक्तूबर 1959 को जब एस.आई. कर्मसिंह के नेतृत्व में सीआरपीएफ का 21 जवानों का एक दल जब हाट स्प्रिंग लद्दाख में गश्त के दौरान चीन सेना ने उन पर हमला किया सीआरपीएफ  के 21 जवानों के दल ने 16 हजार फीट की ऊंचाई पर प्राणों की परवाह न करते हुये चीनी सेना को रोके रखा। एसआई कर्मसिंह सहित 10 जवानों ने अपने प्राणों की आहुती देकर देश की रक्षा के  लिए  वीरगति को प्राप्त हुये। इस वर्ष देश के आन्तरिक सुरक्षा व नागरिकों की जान माल की रक्षा हेतू भारतीय पुलिस बलों के 189 अधिकारियों व कर्मचारियों ने आतंकवाद व नक्सलवाद से जूझते हुए अपने जीवन की आहुति दी है।

Sonipat: Schools and roads will be named after martyrs.
सोनीपत: स्मृति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के फोटो

पुलिस आयुक्त बालन ने कहा कि यह दिवस 31 अक्तूबर तक मनाया जायेगा। शहीदों के परिजनों को सम्मानित करना है। जिला सोनीपत में शहीद हुये पुलिसकर्मियों में सिपाही अशोक कुमार, सिपाही शेर सिंह, मुख्य सिपाही रणधीर सिंह, मुख्य सिपाही रामकिशन,  सउनि प्रदीप कुमार,  सिपाही रविन्द्र व एसपीओ कप्तान हैं। ग्राम पंचायतों से मिलकर शहीदों के नाम पर स्कूल व सड़क मार्गो को रखा जायेगा और स्कूलों मे जाकर शहीदों की जीवनी बताएंगे। इसके लिये अलग से एग्जीवेशन लगाएंगे। हमे अपनी डयूटी पूरी सर्तकता के साथ करनी चाहिए। पुलिस उपायुक्त मुख्यालय सोनीपत, विरेन्द्र सांगवान, पुलिस उपायुक्त अपराध व पश्चिमी सोनीपत, जिला के सभी सहायक पुलिस आयुक्त गण, प्रबन्धक थाना व अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों ने पुष्प चढाकर शहीदों को श्रद्वासुमन अर्पित किया।

 

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.