सोनीपत: अनुसूचित जाति के युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई

पुलिस ने तीन पर हत्या का मुकदमा रविवार को दर्ज किया है। तीन अगस्त को इस युवक को घायल किया था। घायल कर चौराहे पर फेंक दिया था। दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में लेकर गए लेकिन रविवार उसने दम तोड़ दिया।

Title and between image Ad
  • हरियाणा पुलिस मृतक का पोस्टमार्टम दिल्ली में करवाएगी
  • एससी-एसटी एक्ट, हत्या का प्रयास का मुकदमा दर्ज था अब हत्या की धारा भी जोड़ी गई
  • जोनी तीन बहनों का इकलौता भाई था, उसका दो साल का बेटा है

सोनीपत: एक अनुसूचित जाति के जिला सोनीपत के गांव जांटी कलां निवासी युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी। वह तीन बहनों का इकलौता भाई था। उसकी शादी हो चुकी है और दो साल का बेटा है। बहनों को भाई गया, दो साल के बेटे सिर से पिता का साया उठ गया और एक मांग का सिंदूर उजड़ गया। पुलिस ने तीन पर हत्या का मुकदमा रविवार को दर्ज किया है। तीन अगस्त को इस युवक को घायल किया था। घायल कर चौराहे पर फेंक दिया था। दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में लेकर गए लेकिन रविवार उसने दम तोड़ दिया।

मृतक की बहन ने बताया यह था मामला
गांव जांटी कलां निवासी रीना ने पुलिस को बताया कि उसका भाई जोनी सब्जी का कारोबार करता था। उसके साथ में ही गांव का जगदीश भी सब्जी की दुकान करता है। तीन अगस्त को आधी रात के समय उन्हें पता लगा कि उनका भाई जोनी गांव के चौराहे पर घायल अवस्था में पड़ा है। वह अपनी बहन पूनम के साथ चौराहे पर पहुंची तो उनके भाई के सिर से खून निकल रहा था। उसके सिर पर डंडों से हमला किया गया था। अपने भाई को लेकर दिल्ली के नरेला स्थित सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में लेकर गई। जोनी की हालत बेहद गंभीर देखते हुए उसको किसी बड़े अस्पताल में ले जाने की बात कही गई। दोनों बहनों ने अपने रिश्तेदारों के साथ जोनी को दो निजी अस्पतालों में भर्ती कराने का प्रयास किया लेकिन किसी ने भी भर्ती नहीं किया। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया।

सूचना के बाद कुंडली थाना पुलिस पहले सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल गई इसके बाद सफदरजंग अस्पताल में पुलिस ने जोनी के बयान दर्ज करने का प्रयास किया लेकिन चिकित्सकों ने ब्यान देने योग्य नहीं बताया तो पुलिस ने शनिवार देर शाम उनकी बहन रीना के बयरान लिए जिसमें जगदीश, उसके भांजे व अन्य पर भाई पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया। रविवार सुबह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उपचार के दौरान जोनी की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में हत्या की धारा जोड़ दी है। पुलिस टीम दिल्ली में जोनी के शव का पोस्टमार्टम कराएगी।

अधिकारियों ने यह बताया
थाना कुंडली के जांच अधिकारी, एसआई कटार सिंह ने बताया कि अनुसूचित जाति के युवक पर हमला कर उसे फेंक दिया गया था। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। हत्या व एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्राथमिक जांच में पता लगा है कि दोनों सब्जी की दुकान चलाते थे और आपस में दोस्त थे। शराब पीने के दौरान दोनों में झगड़ा हुआ और जोनी पर डंडे से हमला किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या के असली कारणों का पता लग सकेगा। युवक के शव का पोस्टमार्टम दिल्ली में कराएंगे।

 

 

Connect with us on social media

Comments are closed.