सोनीपत: सतकुंभा उत्सव 2024 का आयोजन 2 से 8 मार्च तक
सात दिवसीय उत्सव में भारत के विभिन्न क्षेत्रों से हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से श्रद्धालु शामिल होंगे। आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यहां के श्रद्धालुओं की ही ओर से प्रसाद की व्यवस्था रहेगी।
गन्नौर, (अजीत कुमार): पीठाधीश्वर श्री महंत राजेश स्वरूप जी महाराज के परम सान्निध्य में सात दिवसीय सतकुंभा उत्सव का आयोजन 2 से 8 मार्च तक होगा। सिद्धपीठ तीर्थ सतकुंभा धाम के प्रबंधक सूरज शास्त्री ने बताया कि इस बार सात दिवसीय सत कुंभा उत्सव में श्री राम कथा एवं शिव स्त्रोत महायज्ञ होगा। बृज से महान विद्वान कथा वाचक व्यास पवन देव चतुर्वेदी जी श्री राम कथा के साथ दिव्य प्रवचन करेंगे।
सात दिवसीय उत्सव में भारत के विभिन्न क्षेत्रों से हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से श्रद्धालु शामिल होंगे। आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यहां के श्रद्धालुओं की ही ओर से प्रसाद की व्यवस्था रहेगी। सतकुंभा तीर्थ धाम सिद्ध पीठ भारत के 68 तीर्थ में शामिल है। यहां आस्थावान श्रद्धावान आने वाले प्रभु भक्त इस दिव्य आयोजन में अलौकिक आनंद प्राप्त करेंगे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.