सोनीपत: अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में सारिका को तीसरा स्थान मिला
गांव निलौठी की सारिका को बधाई दी तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने बताया कि सारिका एक मेधावी छात्रा है। सारिका ने ब्लॉक स्तर पर गीता महोत्सव कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त करके 500 रुपये, जिला स्तरीय गीता महोत्सव कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 2100 रुपये का ईनाम मिला था।
सोनीपत, (अजीत कुमार): अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव राज्य स्तरीय कार्यक्रम कुरूक्षेत्र में हरियाणा राज्य के सभी जिलों से कक्षा छठी से आठवीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिस में सारिका ने निबंध प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया। तीसरा स्थान प्राप्त करने पर सारिका को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी द्वारा ईनाम स्वरूप 2100 रुपये का चैक देकर सम्मानित किया गया है। गुरुवार को विद्यालय परिसर में प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका दहिया व विद्यालय स्टॉफ ने सारिका इस उपलब्धि पर स्वागत किया।
गांव निलौठी की सारिका को बधाई दी तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने बताया कि सारिका एक मेधावी छात्रा है। सारिका ने ब्लॉक स्तर पर गीता महोत्सव कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त करके 500 रुपये, जिला स्तरीय गीता महोत्सव कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 2100 रुपये का ईनाम मिला था। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने विद्यालय में शिक्षा एवं खेलों के साथ-साथ समय-समय पर तैयारी करवाई जाती हैं।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.