सोनीपत: सफाई कर्मचारियों ने रोष प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया
सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए सफाई कर्मचारियों ने कहा कि समय रहते हुए सरकार पत्र जारी करें नहीं तो एक बार फिर सफाई कर्मचारी बड़े स्तर पर आंदोलन की तैयारी करेंगे।
सोनीपत: सोनीपत में एक बार फिर सफाई कर्मचारियों ने मंगलवार को हल्ला बोल दिया है। शहर के नगर निगम से पैदल मार्च करते हुए जिला उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और जहां जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र जारी करने को लेकर मांग पत्र सौंपा है। सरकार से पत्र जारी करने की बात कही है।
सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए सफाई कर्मचारियों ने कहा कि समय रहते हुए सरकार पत्र जारी करें नहीं तो एक बार फिर सफाई कर्मचारी बड़े स्तर पर आंदोलन की तैयारी करेंगे। सफाई कर्मचारियों के प्रधान राजा भाई ने बताया कि शहर भर में से झाड़ू प्रदर्शन निकाला जा रहा है और प्रदेश के मुख्यमंत्री को जिला उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया है, 29 अक्टूबर को सरकार के साथ समझौता लागू हुआ था और जहां सरकार द्वारा पत्र जारी करने को लेकर बात कही गई थी। लेकिन अभी तक कोई भी पत्र जारी नहीं किया है। सरकार को पहले भी जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा था। लेकिन फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई है। एक बार फिर सफाई कर्मचारियों ने हुंकार भरते हुए नगर निगम से पैदल मार्च करते हुए जिला उपायुक्त कार्यालय में पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है।
महिला कमेटी प्रधान कमलेश ने कहा कि सरकार उनका निदान नहीं करना चाहती बल्कि कर्मचारियों को प्रोटेस्ट करने के लिए मजबूर कर रही है। वहीं कर्मचारियों ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द कर्मचारियों के हित की मांगों को लेकर पत्र जारी करें। समय रहते अगर सरकार ने पत्र जारी नहीं किया तो आगामी कुछ समय में रणनीति तैयार कर बड़े स्तर पर आंदोलन एक बार फिर खड़ा किया जाएगा।
फायर जिला प्रधान संदीप का सरकार पर आरोप है कि सरकार उन्हें नगर निगम निकाय से निकालकर राजस्व विभाग में शामिल कर रही है। कर्मचारियों ने बताया कि पिछले दिनों कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, समान काम समान वेतन, सफाई कर्मचारियों का ठेका खत्म करने, फायर के कर्मचारियों को जॉब्स सिक्योरिटी देने की बात कही गई थी लेकिन अभी तक कोई भी वादा सरकार द्वारा पूरा नहीं किया गया।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.