सोनीपत: किसानों का 1080 करोड़ रूपये ब्याज माफ किया : चेयरमैन हुकम सिंह

यरमैन हुकम सिंह भाटी शुक्रवार को मिशन रोड़ स्थित को-ऑपरेटिव बैंक में पत्रकार वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा सहकारी बैंकों से संबंधित किसानों का 1080 करोड़ रूपये ब्याज माफ किया गया।

Title and between image Ad
  • पैक्स किसानों की समृद्घि बनाने के लिए योजनाएं चला रही है  
  • हरियाणा सरकार ने सहकारी बैंकों से संबंधित
  • पैक्स द्वारा लोगों को ऋण के साथ-साथ 176 सेवाओं का लाभ दिया
  • फसल विविधिकरण को बढ़ावा देने के लिए सरकार किसानों को सब्सिडी दी
  • को-ऑपरेटिव बैंक में किया पत्रकार वार्ता की

सोनीपत: हरको बैंक के चेयरमैन हुकम सिंह भाटी ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार पैक्स के सशक्तिकरण तथा किसानों को समृद्ध बनाने का काम कर रही है। किसानों को आर्थिक मजबूती देने के लिए ऋण के अलावा 176 योजनाओं को पैक्स के साथ जोड़ा गया। पैक्स लोगों को ऋण के अलावा सीएससी सेंटर, जन औषधि केन्द्र तथा पेट्रोल पंप जैसी 176 सेवाओं का लाभ मिल रहा है।

चेयरमैन हुकम सिंह भाटी शुक्रवार को मिशन रोड़ स्थित को-ऑपरेटिव बैंक में पत्रकार वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा सहकारी बैंकों से संबंधित किसानों का 1080 करोड़ रूपये ब्याज माफ किया गया। स्वयं सहायता समूहों तथा जेएलजी ग्रुप्स को बिना गारंटी के 50 हजार का ऋण उपलब्ध है किसान अपना रोजगार स्थापित करें।

चेयरमैन ने कहा कि हरियाणा सरकार ने फसल विविधिकरण को बढ़ावा देने के लिए भावांतर भरपाई योजना की शुरूआत की है, जिसके तहत आलू, फूल गोभी, गाजर, मटर, टमाटर, प्याज, शिमला मिर्च, बैंगन, भिंडी, मिर्च, करेला, बंद गोभी, मूली, किन्नू, अमरूद, चीकू, आड़ू, आलूबुखारा, आम, नाशपाती, लीची, आंवला, बेर, लहसुन व हल्दी आदि को सूचीबद्ध किया गया है। नुकसान की भरपाई प्रदेश सरकार कर रही है।

हरियाणा में राज्य स्तरीय पैक्स सम्मेलन के लिए मुख्यमंत्री से समय मांगा है। शुरूआत आज सोनीपत से की जाएगी। भाजपा नेता माईराम कौशिक, प्रदेश सह संयोजक सहकारिता भाजपा हरियाणा सुरेश चौधरी, लैण्ड मोरगैज बैंक हरियाणा के प्रदेश प्रभारी राम जतन, भाजपा एससी सैल के जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा, राष्ट्रपति अवार्डी किसान कवल सिंह चौहान, दि सोनीपत केन्द्रीय सहकारी बैंक के महा-प्रबंधक संजय हुड्डा, हुकम सिंह लठवाल, दिलबाग सिंह, मदल लाल, जसबीर सिंह, रणवीर सिंह, राजपाल, मंजीत जाहरी उपस्थित रहे।

 

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.