सोनीपत: गन्नौर के विकास कार्यों का रोड मैप तैया किया गया है: विधायक देवेंद्र कादियान
विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि क्षेत्र गन्नौर के विकास कार्यो का रौड मैप तैयार हो गया है। 36 बिरादरी ने उन्हें भारी रिकार्ड मतों के विजयी बनाकर चंडीगढ़ भेजा है। उन्होंने वादा किया कि जनता की सेवा के लिए दिन-रात एक करेंगे।
सोनीपत, अजीत कुमार: गन्नौर विधायक देवेंद्र कादियान ने चुनाव जीतने के बाद जनता का आभार जताने के लिए बुधवार से धन्यवाद यात्रा शुरू किया इसकी शुरुआत पांची गुजरान गांव से हुई और इसके बाद गढ़ी कलां, भाखरपुर, चिरस्मी, व लल्हेड़ी गांवों में पहुंचे। हर जगह विधायक का फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर एसडीएम डॉ. निर्मल नागर, नायब तहसीलदार गजे सिंह, बीडीपीओ पूनम चंदा समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि क्षेत्र गन्नौर के विकास कार्यो का रौड मैप तैयार हो गया है। 36 बिरादरी ने उन्हें भारी रिकार्ड मतों के विजयी बनाकर चंडीगढ़ भेजा है। उन्होंने वादा किया कि जनता की सेवा के लिए दिन-रात एक करेंगे। उन्होंने कहा कि अधूरे कार्यों को पूरा करने और नए विकास कार्य शुरू करने के लिए वह प्रतिबद्ध हैं। ग्रामीणों ने विधायक के सामने अपनी समस्याएं और विकास से जुड़ी मांगें रखीं। कादियान ने अधिकारियों को समस्याएं नोट करने और शीघ्र समाधान का निर्देश दिया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि गांव और शहर दोनों में समान रूप से विकास होगा।
विधायक ने कहा कि विधान सभा सत्र में प्रमुख विकास योजनाएं रखी गई है इसमें शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए बाईपास और अनाज मंडी को बाहर शिफ्ट करने की योजना। पीने के पानी की समस्या हल करने के लिए नया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जा रहा है।
खुबड़ू झाल से स्वच्छ पानी की सप्लाई सुनिश्चित की जाएगी। सीवरेज समस्या का समाधान प्राथमिकता में। इस मौके पर विभिन्न गांवों के सरपंच, पूर्व सरपंच और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan