सोनीपत: गुरु गोरखनाथ के अधीन हैं रीद्धि सिद्धी जंत्र मंत्र तंत्र: राजीव जैन

गुरु गोरखनाथ ने अपनी रचनाओं एवं साधना में योग, तप, स्वाध्याय और ईश्वर कल्याणकारी शिव को ही महत्व दिया है।

Title and between image Ad

सोनीपत, (अजीत कुमार): भाजपा नेता राजीव जैन ने कहा कि रीद्धि सिद्धी जंत्र मंत्र तंत्र शिव गुरु गोरखनाथ के अधीन हैं। इसलिए इनकी आराधना करने सेकंचन काया निरोग होती है, धन, धान्य, सुख, समृद्धि, शोभाग्य का वास होता है। गुरु गोरखनाथ चालीसा का पाठ हर राज करने से भाग्य का उदय होने लगता है। गुरु गोरखनाथ ने अपनी रचनाओं एवं साधना में योग, तप, स्वाध्याय और ईश्वर कल्याणकारी शिव को ही महत्व दिया है।

Sonipat: Riddhi Siddhi Jantra Mantra Tantra is under Guru Gorakhnath: Rajeev Jain
सोनीपत: जोगी धर्मशाला में गुरु गोरखनाथ प्रगट दिवस आयोजित कार्यक्रम में राजीव जैन।

मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव जैन ने रोहतक रोड स्थित जोगी धर्मशाला में गुरु गोरखनाथ प्रगट दिवस आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने गुरु गोरखनाथ के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की लोकसभा के भाजपा उम्मीदवार मोहन लाल बड़ोली के भाई माई राम कौशिक ने भी गुरु गोरखनाथ की समाज के प्रति सेवाओं को याद किया।

जोगी सभा के प्रदेश अध्यक्ष उमेद सिंह जोगी ने कहा कि महापुरुषों की प्रेरणा से समाज के सभी वर्गों का कल्याण होता है। उन्होंने भाजपा नेता राजीव जैन का जोगी धर्मशाला में चालीस लाख रूपये से ज्यादा की ग्रांट देने के लिए आभार व्यक्त करते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है। राम कुमार दीवान सिंह, नरेश जोगी, ओम प्रकाश जोगी, मंडल अध्यक्ष नरेश वर्मा, मनोज, धर्मबीर सहित सैंकड़ों गुरु गोरखनाथ को मानने वाले अनुयायी उपस्थित रहे।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.