सोनीपत: पांच मुकदमों में खुलासा 22 आरोपी गिरफ्तार किए
पूर्वी सोनीपत के पुलिस उपायुक्त गौरव राजपुरोहित का कहना है कि साइबर अपराधी व्हाट्सएप या इंस्टाग्राम के माध्यम से लोगों को झांसे में लेकर ठगी करते हैं। इस प्रकार कोई रुपये मांगे तो उसे पैसे देने के बजाय पुलिस को शिकायत करें।
- साइबर से ठगी गई रकम से एक लाख 42 हजार से ज्यादा की रकम की बरामद
सोनीपत, (अजीत कुमार): सोनीपत में थाना साइबर पुलिस ने मार्च महीने के दौरान साइबर धोखाधड़ी अपराध के पांच मामलों 22 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। साइबर से ठगी गई रकम से एक लाख 42 हजार से ज्यादा की रकम की बरामद की गई है। यह जानकारी मंगलवार को पूर्वी सोनीपत पुलिस उपायुक्त गौरव राजपुरोहित पत्रकारों को दी है।
साइबर थाना पुलिस टीम ने इंस्पेक्टर बसंत कुमार की टीम ने वर्ष 2024 में थाना साइबर सोनीपत में दर्ज पांच मुकदमों में कार्रवाई करते हुए 22 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से एक लाख 42 हजार 500 रुपये की रकम की बरामद की अलग-अलग अपराधियों से 91 मोबाइल फोन, 74 सिम कार्ड, 371 एटीएम कार्ड, 233 चेक बुक, 45 पास बुक, आठ पेन कार्ड, 12 आधार कार्ड, पांच लेपटोप, एक प्रिंटर, 24 यूपीआई स्कैनर, 3 पीओएस मशीन व 9 वाईफाई राऊटर भी बरामद किये हैं।
भारत वर्ष में 9,027 शिकायतें व तकरीबन 350 केस दर्ज पाए गये हैं। इन शिकायतों में ज्यादातर व्हाट्सएप पर लिंक भेजकर, ऑनलाइन ट्रेडिंग की ट्रेनिंग के नाम पर, स्टॉक इन्वेस्टमेंट की नई नई स्कीम बताकर या विडियो कॉल के मध्यम से अश्लील विडियो बनाकर धोखाधड़ी की जाती है।
पूर्वी सोनीपत के पुलिस उपायुक्त गौरव राजपुरोहित का कहना है कि साइबर अपराधी व्हाट्सएप या इंस्टाग्राम के माध्यम से लोगों को झांसे में लेकर ठगी करते हैं। इस प्रकार कोई रुपये मांगे तो उसे पैसे देने के बजाय पुलिस को शिकायत करें।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.