सोनीपत: डीसीआरयूएसटी रिदम का परिणाम घोषित विजेता सम्मानित

इस बार उत्सव की थीम अनेकता में एकता पर आधारित थी। कुलपति प्रो. श्री प्रकाश सिंह ने अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच उत्सव में भाग लिया और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन कर सम्मानित किया। 

Title and between image Ad

सोनीपत,अजीत कुमार: दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीसीआरयूएसटी), मुरथल के वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव रिदम का भव्य समापन शुक्रवार के बाद मंगलवार को परिणाम जारी किए गए हैं। इस बार उत्सव की थीम अनेकता में एकता पर आधारित थी। कुलपति प्रो. श्री प्रकाश सिंह ने अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच उत्सव में भाग लिया और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन कर सम्मानित किया।

Sonipat: Result of DCRUST Rhythm declared, winner honored
सोनीपत: रिदम के विजेताओं को सम्मानित करते हुए

निफ्टम, सोनीपत के निदेशक डॉ. हरिंद्र ओबेरॉय मुख्य अतिथि रहे थे जबकि अध्यक्षता कुलपति प्रो. सिंह ने की। विजेताओं को सम्मानित करते हुए प्रो. सिंह ने विद्यार्थियों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार होने और अपने व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया।

क्लासिकल डांस से लेकर रैप बैटल तक, डीसीआरयूएसटी के विद्यार्थियों ने विभिन्न श्रेणियों में प्रथम स्थान हासिल किया।

डांस प्रतियोगिताएं क्लासिकल डांस में आईआईटीटीएम मुरथल के पीयूष चौहान ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि ग्रुप डांस (फोक/ट्राइबल) में डीसीआरयूएसटी के ‘आरपीजी ग्रुप’ ने बाजी मारी। थिएटर और नुक्कड़ नाटक में थिएटर कैटेगरी में जजा की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि मिमिक्री और मोनो एक्ट में डीसीआरयूएसटी की टीमों का दबदबा रहा। संगीत में वेस्टर्न वोकल सोलो और लाइट म्यूजिक वोकल (गजल व भजन) में डीसीआरयूएसटी के छात्रों ने शीर्ष स्थानों पर कब्जा किया। कला प्रतियोगिताएं: रंगोली, कार्टूनिंग, और पोस्टर मेकिंग में भी डीसीआरयूएसटी के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। कुलपति प्रो. सिंह ने विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की सुविधाओं का पूरा उपयोग करते हुए शिक्षा के साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने का आह्वान किया। उनका मानना है कि ऐसी गतिविधियां विद्यार्थियों के व्यक्तित्व को निखारती हैं। विश्वविद्यालय के अधिकारी, शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे जिन्होंने रिदम की सफलता में योगदान दिया।

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.