सोनीपत: पानी की निकासी का उचित प्रबंधन करने के लिए जिम्मेदारी सौंपी है:निगमायुक्त
निगमायुक्त ने बताया कि नगर निगम के सभी सफाई निरीक्षकों को निर्देश दिए गए है कि वे 15 जून तक अपने क्षेत्र से संबंधित नालों की सफाई कर उसका प्रमाण पत्र जमा करवाएं और प्रत्येक सप्ताह सभी नालों की समयबद्घ सफाई करवाना सुनिश्चित करें।
सोनीपत, (अजीत कुमार): सोनीपत के नगर निगम आयुक्त विश्राम मीणा ने शनिवार को बताया कि बरसाती सीजन को देखते हुए नगर निगम क्षेत्र में नालों की सफाई करने और बरसात के पानी की उचित निकासी के प्रबंधन के लिए विभिन्न अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
उन्होंने बताया कि शनि मंदिर के नजदीक व गीता भवन चौक क्षेत्र में सहायक अभियंता सुरेश कुमार, कनिष्ठ अभियंता सचिन व सफाई निरीक्षक कृष्ण की ड्यूटी लगाई गई है। निगमायुक्त ने बताया कि सूरी पैट्रोल पंप वाली गली, गोहाना रोड़ स्थित चंद्र गार्डन व ककरोई चौंक क्षेत्र में सहायक अभियंता नरेन्द्र कुमार, कनिष्ठ अभियंता परविन्द्र व सफाई निरीक्षक जोगिन्द्र की ड्यूटी रहेगी। अग्रसेन चौक, सेक्टर-14 व 15 क्षेत्र में सहायक अभियंता देवेन्द्र, कनिष्ठ अभियंता विकास व सफाई निरीक्षक कृष्ण की ड्यूटी लगाई गई है।
इसी प्रकार गांव लिवान व राई क्षेत्र में सहायक अभियंता मंजीत दहिया, कनिष्ठ अभियंता रामकरण व मुख्य सफाई निरीक्षक सुन्दर तथा गांव राठधना व आईटीआई चौंक क्षेत्र में सहायक अभियंता देवेन्द्र, कनिष्ठ अभियंता अमित व मुख्य सफाई निरीक्षक सुन्दर की ड्यूटी रहेगी। गांव देवडू, देवडू रोड़ तथा चावला कॉलोनी क्षेत्र में सहायक अभियता देवेन्द्र, कनिष्ठ अभियंता सचिन तथा सफाई निरीक्षक कृष्ण की ड्यूटी लगाई गई है।
निगमायुक्त ने बताया कि नगर निगम के सभी सफाई निरीक्षकों को निर्देश दिए गए है कि वे 15 जून तक अपने क्षेत्र से संबंधित नालों की सफाई कर उसका प्रमाण पत्र जमा करवाएं और प्रत्येक सप्ताह सभी नालों की समयबद्घ सफाई करवाना सुनिश्चित करें। बरसात के पानी की निकासी के लिए कार्यकारी अभियंता विशाल गर्ग को ओवरऑल इंचार्ज लगाया गया है जो बरसात के समय किसी प्रकार की सहायता के लिए उपरोक्त टीमों को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे। सभी आदेश 30 सितंबर तक जारी रहेंगे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.