सोनीपत: रोष प्रदर्शन के बाद पुरखास रोड पर मरम्मत कार्य शुरु किया
जिला पार्षद संजय बड़वासनिया के प्रदर्शन के बाद प्रशासन ने मंगलवार से गड्ढे भरने का कार्य हुआ शुरू किया है। जिला पार्षद संजय बड़वासिया ने मौके पर जाकर देखा और यहां रोड पर ही ग्रामीणों के साथ अपनी आवाज को उठाया।
सोनीपत, अजीत कुमार: जन प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने जर्जरहाल पुरखास रोड की मरम्मत के लिए रोष प्रदर्शन किया था और सोमवार को कार्यकारी अभियंता को इसके लिए ज्ञापन सौंपा गया। मंगलवार को विभागीय कार्यकारी अभियंता पंकज गौड ने मरम्मत कार्य आरंभ करने के लिए एसडीओ की जिम्मेदारी लगाई।
जिला पार्षद संजय बड़वासनिया के प्रदर्शन के बाद प्रशासन ने मंगलवार से गड्ढे भरने का कार्य हुआ शुरू किया है। जिला पार्षद संजय बड़वासिया ने मौके पर जाकर देखा और यहां रोड पर ही ग्रामीणों के साथ अपनी आवाज को उठाया। इस सड़क पर से एक दर्जन गांवों के ग्रामीणों को आना जाना पड़ता है। कार्यकारी अभियंता पंकज गौड से मिलकर समस्या के समाधान की मांग रखी इस पर उन्होंने तुरंत अधिकारियों को आदेश दकर कार्य शुरू करवा दिया है। इससे लोगेंा को राहत मिलेगी।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan