सोनीपत: जिला कारागार में लगी लोक अदालत में दो बंदियों को रिहा किया
मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी ने बताया कि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा जिला कारागार में हर महीने में दो बार लोक अदालत का आयोजन किया जाता है, जिसमें छोटे अपराधों में बंद बंदियों के केसों की सुनवाई कर उनका त्वरित निपटान किया जाता है।
सोनीपत: मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव रमेश चन्द्र ने बताया कि हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला के निर्देशानुसार तथा जिला व सत्र न्यायधीश एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष प्रमोद गोयल के मार्गदर्शन में जिला कारागार में लोक अदालत का आयोजन किया गया।
इस लोक अदालत में कुल 17 केसों को सुनवाई के लिए रखा गया, जिसमें दो बंदियों को बुधवार को रिहा कर दिया गया। मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी ने बताया कि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा जिला कारागार में हर महीने में दो बार लोक अदालत का आयोजन किया जाता है, जिसमें छोटे अपराधों में बंद बंदियों के केसों की सुनवाई कर उनका त्वरित निपटान किया जाता है। इस मौके पर जिला कारागार के अधीक्षक राजेन्द्र सिंह व उप-अधीक्षक कृष्ण कुमार मान उपस्थित रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.