सोनीपत: संस्कृति माह पखवाड़े में रंगोली बनाओ और नव ज्योति शिक्षा सदन में मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता आयोजित

रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान छात्रा नाजिश बाल भारती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने हासिल किया, जबकि द्वितीय स्थान छात्रा स्नेहा बाल भारती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और छात्रा हिमांशी चाइल्ड केयर पब्लिक स्कूल ने प्राप्त किया और तृतीय स्थान श्रुति हैप्पी चाइल्ड स्कूल और जया ज्ञानदीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल, साक्षी चाइल्ड केयर स्कूल ने प्राप्त किया।

Title and between image Ad

गन्नौर, (अजीत कुमार): भारत विकास परिषद द्वारा शनिवार को वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गांव गढी केसरी में सांस्कृतिक माह के तहत रंगोली बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में खंड के 10 स्कूल की अध्यापिकाओं व छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बलवान व कुलभूषण अरोड़ा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान छात्रा नाजिश बाल भारती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने हासिल किया, जबकि द्वितीय स्थान छात्रा स्नेहा बाल भारती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और छात्रा हिमांशी चाइल्ड केयर पब्लिक स्कूल ने प्राप्त किया और तृतीय स्थान श्रुति हैप्पी चाइल्ड स्कूल और जया ज्ञानदीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल, साक्षी चाइल्ड केयर स्कूल ने प्राप्त किया। अध्यापिकाओ में प्रथम स्थान ज्योति हैप्पी चाइल्ड स्कूल की अध्यापिका ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान काजल प्रयास इंटरनेशनल स्कूल और प्रतिभा प्रयास इंटरनेशनल स्कूल की अध्यापिका ने प्राप्त किया। तृतीय स्थान छवि नवज्योति स्कूल और रैशु हैप्पी चाइल्ड स्कूल की अध्यापिका ने प्राप्त किया। इस मौके पर शाखा अध्यक्ष राजेंद्र कौशिक, योगेश कौशिक, अंकित त्यागी,मनीषा जैन, तरुण प्रताप त्यागी, कृष्णा जिंदल, राजकुमार अग्रवाल, निशा कौशिक, नेहा त्यागी, दीपिका जिंदल, एकता त्यागी शामिल रहे।

Sonipat: Make Rangoli and Make Mehndi competition organized in Nav Jyoti Shiksha Sadan during Culture Month Fortnight.
सोनीपत: मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता में भाग लेती छात्राएं।

नव ज्योति शिक्षा सदन में मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता का आयोजित
नवज्योति शिक्षा सदन खुबडू भांवर के प्रांगण में मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता को तीन वर्गों में बांटा गया। प्रतियोगिता में कक्षा तीसरी से 12वीं तक की छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता का नेतृत्व सोनिया खोखर ने किया। प्रतियोगिता में कक्षा तीसरी से 12वीं के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता ए, बी व सी तीन ग्रुप में विभाजित की गई। ग्रुप ए में वृंदा ने प्रथम तथा इशिता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ग्रुप बी में चंचल व जानवी ने प्रथम तथा कनिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ग्रुप सी में प्रथम स्थान पायल व अंजलि शर्मा  तथा द्वितीय स्थान अंजलि रमन ने प्राप्त किया। प्राचार्य राजेंद्र कौशिक ने विजेताओं को सम्मानित किया।

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.