सोनीपत: पंजाब के गैंगस्टर दीपक हत्या, हरसाना में खेत से मिला शव
दीपक ने गोल्डी को ललकारा था कि हमने तेरे भाई को मारा है, जो करना है कर लेना। वहीं, मान पर 2019 लेकर 2021 तक हत्या, इरादा कत्ल व मारपीट के पांच केस दर्ज थे।
- गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पर ली जिम्मेदारी
- लिखा है कि अपने साथी की हत्या का बदला लिया है
- दीपक पर 2019 लेकर 2021 तक हत्या, इरादा कत्ल व मारपीट के पांच केस दर्ज थे
सोनीपत: सोनीपत के गांव हरसाना के खेत में पंजाब के गैंगस्टर दीपक मान उर्फ मान जैतो निवासी अंबेडकर नगर जैतो जिला फरीदकोट की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के विदेश में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली है। सोशल मीडिया पर यह जिम्मेदारी ली गई है। बराड़ ने सोशल मीडिया में लिखा है कि हमने अपने दोस्त की हत्या का बदला ले लिया है।
चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया थाने में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के चचेरे भाई गुरलाल बराड़ निवासी गांव बुर्ज की हत्या में दीपक भी शामिल रहा है। दीपक शव को देखकर माना जा रहा है कि मान का पहले अपहरण किया गया होगा इसके बाद यातनाएं दी गई फिर गोली मार कर हत्या की गई होगी। पुलिस का मानना है कि वारदात रविवार को हुई है।
दीपक ने गोल्डी को ललकारा था कि हमने तेरे भाई को मारा है, जो करना है कर लेना। वहीं, मान पर 2019 लेकर 2021 तक हत्या, इरादा कत्ल व मारपीट के पांच केस दर्ज थे। पंजाब से शुरू हुआ गोल्डी बराड़, लॉरेंस बिश्नोई गैंग और देवेंद्र बंबीहा गैंग के बीच गैंगवार अब हरियाणा के सोनीपत में पहुंच गया हरियाणा की धरती भी अब गैंगेस्टर खून से लाल हो गई। सोनीपत के गांव हरसाना में दीपक मान के शव मिलने से सनसनी फैल गई है। दीपक पंजाब के पंजाब पुलिस का मोस्टवांटेड अपराधी था। पंजाब में कई हत्याओं को अंजाम देने का इस आरोप रहा थ। यह देवेंद्र बंभीहा गैंग का मुख्य शूटर माना जाता रहा है।
सोनीपत पुलिस को सूचना मिली, पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेजा। मंगलवार को पोस्टमार्टम होना है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Hi there jhst wanted too givve yoou a quick heads up.
Thee texst in your article seem to bbe runnijg offf
the scrern in Opera.I’m noot sure iff this is a format isesue or something
tto do with web browser compatibiluty but I figured I’d poset too llet
you know. Thee style and design lopok great though!
Hopee you get thhe issue fixed soon. Thanks