सोनीपत: प्रयास इंटरनैशनल स्कूल के वार्षिक उत्सव में शामिल होंगे पुनीत इस्सर व किरण कुमार: डॉ मनोज
उत्सव में बच्चों के साथ मंच साँझा करेंगे। ये दोनों टी. वी. व फ़िल्म की दुनिया के वरिष्ठ कलाकार हैं। भारतीय संस्कृति के प्रोत्साहन में दोनों कलाकारों ने अपने अभिनय से अग्रिम भूमिका अदा की है।
सोनीपत (अजीत कुमार): प्रयास इंटरनैशनल स्कूल गनौर के रजिस्ट्रार डॉ मनोज ने कल संयुक्त वार्ता में बताया कि 17 दिसंबर रविवार साँय 4:30 बजे से प्रयास इंटरनैशनल स्कूल का वार्षिक उत्सव प्रोत्साहन 2023 हो रहा है। इस वर्ष इस उत्सव में महाभारत के दुर्योधन पुनीत इस्सर व तेज़ाब के लोटिया पठान किरण कुमार शामिल हो रहे हैं। वो उत्सव में बच्चों के साथ मंच साँझा करेंगे। ये दोनों टी. वी. व फ़िल्म की दुनिया के वरिष्ठ कलाकार हैं। भारतीय संस्कृति के प्रोत्साहन में दोनों कलाकारों ने अपने अभिनय से अग्रिम भूमिका अदा की है।
डॉ मनोज ने बताया कि कार्यक्रम में लगभग पाँच हज़ार व्यक्ति शामिल होंगे व एक हज़ार बच्चे मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। कार्यक्रम में अतुल्य भारत के दर्शन होंगें। सतयुग से आज तक के विराट भारत की विशाल परंपराओं व महानता का परिचय होगा। स्कूल प्राचार्य श्री कृष्ण मलिक के नेतृत्व में सभी बच्चे पूरी तैयारी में हैं। कार्यक्रम में गनौर विधायिका श्री मति निर्मल चौधरी मुख्य अतिथि व डॉ अभिषेक त्रिपाठी वाईस चांसलर सी .टी .यूनिवर्सिटी लुधियाना,एस .डी .एम. गनौर डॉ निर्मल नागर, गनौर ए .सी. पी श्री गौरखपाल राणा ,ज़िला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया,मन्नतग्रुप के चेयरमैन देवेंद्र कादियान,नगर पालिका अध्यक्ष अरुण त्यागी , स्कूल चेयरमैन सुरेश बत्रा, एम. डी .डॉ संजय जैन , अमित बत्रा, व्यवसायी पावेल गर्ग, संजीव गोयल, सनत जैन, अमित जैन विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। स्कूल उप प्राचार्या दीप माला व संयोजक डॉ अभिलाषा वि टीम प्रयास ने उत्सव की शानदार तैयारी की है। कार्यक्रम ठीक 4:30 बजे से आरम्भ हो जाएगा।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.