सोनीपत: परियोजना अधिकारी संगीता गौड़ हुई सेवानिवृत, उपायुक्त ने किया सम्मानित

उपायुक्त ने कहा कि सेवानिवृति सरकारी सेवा का एक हिस्सा है। ड्यूटी ज्वाइन के दौरान ही अधिकारी व कर्मचारी की सेवानिवृति की तिथि लिख दी जाती है। विश्वास करते हैं वह समाज व राष्ट्र के नव निर्माण में अह्म भूमिका निभाए।

Title and between image Ad

सोनीपत, (अजीत कुमार): परियोजना अधिकारी संगीता गौड़ को शुक्रवार को सेवानिवृत होने पर एडीसी कार्यालय में उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने उन्हें फूल-माला पहनाकर सम्मानित किया।

उपायुक्त ने कहा कि सेवानिवृति सरकारी सेवा का एक हिस्सा है। ड्यूटी ज्वाइन के दौरान ही अधिकारी व कर्मचारी की सेवानिवृति की तिथि लिख दी जाती है। विश्वास करते हैं वह समाज व राष्ट्र के नव निर्माण में अह्म भूमिका निभाए।

कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी ने भी परिजयोजना अधिकारी संगीता गौड़ को विभाग में लगभग 33 वर्ष की सेवाएं पूर्ण होने की शुभकामनाएं दी। कार्यकाल के दौरान इनकी सराहनीय भुमिका रही है। नगराधीश पुजा कुमारी सहित उपायुक्त कार्यालय एवं अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा भी परिजयोजना अधिकारी की सेवानिवृति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

परियोजना अधिकारी संगीता गौड़ ने बताया कि उन्होंने जुलाई 1991 में परियोजना अधिकारी के तौर पर कार्यभार संभाला था। उन्होंने बताया कि उन्हें 2019 में भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया, 26 जनवरी 2020 को मुख्यमंत्री हरियाणा द्वारा सम्मानित किया गया। उन्हें ग्राम सचिव अवार्ड, भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा उत्कृष्ट स्वीप कार्य के लिए, अतिरिक्त उपायुक्त सोनीपत द्वारा उत्कृष्ट स्वीप कार्य के लिए सम्मानित किया। परिषद की चेयरपर्सन मोनिका दहिया, अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, नगराधीश पूजा कुमारी, सीईओ जिला परिषद डॉ० सुशील कुमार, डीडीपीओ जितेन्द्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.