सोनीपत: जनसेवा और राजनीति के संगम से समाज की तरक्की: देवेंद्र कादियान  

रविवार को कादियान ने डबरपुर और कैलाना में आयोजित जनसभाओं में जनसेवा के अपने कार्यों को सांझा करते हुए कहा कि उन्होंने पिछले 8.5 वर्षों में बिना किसी राजनीतिक पद के, अपनी संस्था के माध्यम से 10 फ्री एंबुलेंस सेवाएं दी हैं। विधानसभा चुनावों में उन्हें अपना प्रतिनिधि चुनने की अपील की और कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका उद्देश्य केवल सत्ता हासिल करना है।

Title and between image Ad

सोनीपत, (अजीत कुमार): भाजपा युवा नेता देवेंद्र कादियान ने समाजसेवा को राजनीति का माध्यम मानते हुए कहा कि उन्होंने गरीब, पिछड़े और महिला वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किया है। शिक्षा समाज की प्रगति का मार्ग है, इसलिए बीपीएल परिवार की बेटियों को मुफ्त कोचिंग और मेधावी छात्रों को स्कूटी, टैब, स्मार्टफोन और साइकिल देकर सम्मानित किया।

रविवार को कादियान ने डबरपुर और कैलाना में आयोजित जनसभाओं में जनसेवा के अपने कार्यों को सांझा करते हुए कहा कि उन्होंने पिछले 8.5 वर्षों में बिना किसी राजनीतिक पद के, अपनी संस्था के माध्यम से 10 फ्री एंबुलेंस सेवाएं दी हैं। विधानसभा चुनावों में उन्हें अपना प्रतिनिधि चुनने की अपील की और कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका उद्देश्य केवल सत्ता हासिल करना है।

Sonipat: Progress of society through the confluence of public service and politics: Devendra Kadian
सोनीपत: भाजपा युवा नेता देवेंद्र कादियान का स्वागत करते हुए ग्रामीण।

कादियान ने कहा कि चुनाव है सत्ता हासिल करने को लेकर कांग्रेस के नेता आपके बीच आएंगे, झूठ का पिटारा लेकर घुम रहे हैं, नेता वो है जिनके नाम पर वोट मांग रहे हैं, उसको हराने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उनका मकसद सिर्फ पीढ़ी दर पीढ़ी राजनीति करना है, बाकी किसी को आगे नहीं आने देना चाहते। वे तो आपके बेटे की छवि खराब करने में तूले है, जो गरीब किसान परिवार में जन्म लेकर, मेहनत-मजदूरी कर आपके बीच में आया है। डबरपुर से पूर्व सरपंच हरीराम, राजसिंह, सुनील पहलवान अर्जुन अवार्डी, सीला, कुलदीप, सतबीर जांगड़ा, सुल्तान वाल्मीकि, कैलाना से अजित ठेकेदार, रमेश कटारिया, सोनू कटारिया, लज्जा वाल्मीकि, साहब फौगाट, कप्तान, पंडित हरिराम, धर्मपाल, नरेश रंगा, राकेश वाल्मीकि, प्रकाश सैन, ओमप्रकाश फौगाट, राकेश फौगाट आदि शामिल रहे।

सोनीपत: भाजपा ने एक दिन में 180 बूथें पर कार्यालय खोले

सोनीपत, (अजीत कुमार): भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक दिन में सोनीपत विधानसभा के 224 बूथों में से 180 बूथों पर कार्यालय खोलकर संगठन की जबरदस्त मजबूती का परिचय दिया है, कार्यालय खोलने के उपरांत कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का कार्यक्रम अपने बूथ के पन्ना प्रमुखों के साथ सुना।

रविवार को बूथ अध्यक्षों एवं शक्ति केंद्र प्रमुखों की बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री के पूर्व मिडिया सलाहकार एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव जैन ने कहा कि परीक्षा से पहले तैयारी करने वाला छात्र ही मैरिट लाता है, यही भाजपा की जीत का मूलमंत्र है कि पूरे पांच वर्ष संगठन को मजबूत करने, नये कार्यकर्ता जोड़ने पर बल दिया जाता है जबकि दूसरी पार्टी के कार्यकर्ता बरसाती मेंढकों की तरह चुनाव में ही बाहर निकलते हैं।

रोहतक के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप जैन तथा पूर्व विधायक सतबीर त्यागी ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि हर बूथ पर जयादा से जयादा वोट डलवाने, पार्टी का वोट प्रतिशत बढ़ने, घर घर सम्पर्क करने पर जोर देना होगा। हर बूथ से 50 लोगों को लाने की ड्यूटी लगाई। बैठक में मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र मदान, मुकेश बत्रा, नरेश वर्मा, महामंत्री नवीन मंगला, निगम पार्षद हरी सैनी, मुनिराम ठोलेदार, अतुल जैन, संजीव वलेचा, संजय सेहरा, वासुदेव सुखीजा, संजय वर्मा आदि सभी प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.