सोनीपत: विदेशों में धूम मचाएंगे सहकारिता संस्थाओं के उत्पादः डाॅ अरविंद शर्मा
डॉ. शर्मा ने बताया कि सहकारी समितियों के उत्पाद सेना से लेकर दुबई और आबू धाबी जैसे विदेशी बाजारों तक लोकप्रिय हो रहे हैं। सरकार सहकारी उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रही है, जिससे जुड़े लोगों को अच्छा लाभ मिले।
- म्हारे बुजुर्ग-म्हारी धरोहर योजना, वीरांगना लक्ष्मीबाई बचत योजना, नारी शक्ति उत्थान योजनाएं शुरु
- 208 स्वंय सहायता समूहों को 4 करोड़ 16 लाख रुपये का लोन चेक वितरित किए
- प्रधानमंत्री और सहकारिता मंत्री प्रभावशाली सोच के साथ गोहाना में सहकारिता जागरूकता अभियान का शुभारंभ
सोनीपत, अजीत कुमार: सहकारिता, कारागार, विरासत और पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह का संकल्प है कि हर घर में सहकारिता का लाभ पहुंचे। हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अगुवाई में प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों को लाभकारी बनाने के लिए कार्यरत है।
युवाओं और महिलाओं के लिए आत्मनिर्भरता का आह्वान
गोहाना में गुरुवार को जिला स्तरीय सहकारिता जागरूकता अभियान का शुभारंभ करते हुए डॉ. शर्मा ने बताया कि कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात की तर्ज पर हरियाणा में सहकारी समितियों को लाभकारी बनाने की योजना तैयार की गई है। उन्होंने युवाओं और विशेषकर महिलाओं को रोजगार पाने की बजाय रोजगार देने वाले बनने के लिए प्रेरित किया।
प्रदर्शनी में सहकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार
डॉ. शर्मा ने सहकारिता विभाग की 20 स्टालों का अवलोकन किया और अधिकारियों को योजनाओं के प्रभावी प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए। प्रदर्शनी में सहकारी उत्पादों और सेवाओं के प्रति लोगों की रुचि देखते हुए उन्होंने अभियान का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की।
विशेष तथ्य और उपलब्धियां
1. सहकारिता से जुड़े 55 लाख नागरिक
- सहकारी समितियों से जुड़े करीब 33,000 समूहों के माध्यम से 55 लाख लोग स्वरोजगार स्थापित कर रहे हैं।
- छोटे समूह बनाकर सहकारी संस्थाएं पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, और अन्य व्यावसायिक गतिविधियों के लिए ऋण उपलब्ध करवा रही हैं।
2. लाभार्थियों की सफलता की कहानियां
- सचिन (बरोदा): मिट्टी के फैंसी बर्तन बनाने का व्यवसाय।
- रेखा (भिगान): अचार और मुरब्बा निर्माण से हर माह ₹15-20 हजार की कमाई।
- अनोखी शर्मा (चटिया): हरियाणवी ज्वेलरी निर्माण से ₹11-12 हजार की मासिक आय।
- तुलसा: मठरी और नमकीन उत्पादन से मुनाफा।
- प्रदर्शनी में किसानों को खाद-बीज की जानकारी और सीएससी सेवाएं भी प्रदान की गईं।
हरियाणवी कलाकारों का योगदान
राज्य स्तरीय कलाकार सौरव अत्री ने जागरूकता अभियान पर गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम में रंग जमाया। डॉ. शर्मा ने गीत में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का उल्लेख जोड़ने का सुझाव दिया।
सहकारी उत्पादों को वैश्विक पहचान
डॉ. शर्मा ने बताया कि सहकारी समितियों के उत्पाद सेना से लेकर दुबई और आबू धाबी जैसे विदेशी बाजारों तक लोकप्रिय हो रहे हैं। सरकार सहकारी उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रही है, जिससे जुड़े लोगों को अच्छा लाभ मिले।
सुविधाओं और सांस्कृतिक छटा के बीच आयोजन
- आगंतुकों के लिए चाय और भोजन की विशेष व्यवस्था की गई।
- वीटा स्टालों पर चना बादाम बर्फी और फ्लेवर्ड दूध ने लोगों को आकर्षित किया।
नई योजनाओं की शुरुआत और लोन वितरण
कार्यक्रम में सोनीपत सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की तीन योजनाएं—म्हारे बुजुर्ग-म्हारी धरोहर, वीरांगना लक्ष्मीबाई बचत योजना और नारी शक्ति उत्थान योजना—का शुभारंभ किया गया। राज्य सहकारी बैंक और जिला सहकारी बैंक की संयुक्त योजना के तहत 208 स्वंय सहायता समूहों को 4.16 करोड़ रुपये का लोन चेक वितरित किया गया।
जागरूकता अभियान को विस्तारित करने के निर्देश
हजारों की संख्या में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए डॉ. शर्मा ने अभियान को गोहाना में शनिवार तक जारी रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर गन्नौर विधायक देवेंद्र कादयान, सहकारी संस्थानों के चेयरमैन, वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan