सोनीपत: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विदेश कूटनीति से देश का सम्म्मान बढ़ा: सांसद रमेश
बतौर मुख्यातिथि शुभारंभ करते हुए सांसद रमेश कौशिक ने लाभार्थियों से सीधा संवाद किया। विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन किया केन्द्र व हरियाणा सरकार की सभी योजनाओं के पात्र व्यक्तियों को मौके पर ही लाभ प्रदान करें।
![Title and between image Ad](https://www.gyanjyotidarpan.com/wp-content/uploads/2023/05/Weight-Loss-Ajeet-add.jpg)
- सांसद ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गांव टांडा में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम का किया शुभारंभ
- सांसद रमेश कौशिक ने ग्रामीणों को दिलाई विकसित भारत के संकल्प की शपथ
सोनीपत (अजीत कुमार): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी वैन गुरूवार को गांव टांडा व जगदीशपुर पहुंची जहां लोगों ने कड़ाके की ठंड में स्वागत किया। बतौर मुख्यातिथि शुभारंभ करते हुए सांसद रमेश कौशिक ने लाभार्थियों से सीधा संवाद किया। विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन किया केन्द्र व हरियाणा सरकार की सभी योजनाओं के पात्र व्यक्तियों को मौके पर ही लाभ प्रदान करें।
![Sonipat: Prime Minister Narendra Modi's foreign diplomacy increased the country's respect: MP Ramesh](https://www.gyanjyotidarpan.com/wp-content/uploads/2024/01/4-Snp-2.jpg)
सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विदेश कूटनीति से भारत का मान सम्मान बढ़ा है, जिससे विश्व का हर देश विकास के रास्ते पर भारत को साथ लेकर चलना चाहता है। प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थ व्यवस्था बन चुका है। अगले कुछ वर्षों में जर्मनी और जापान को पछाडकऱ भारत दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बन जाएगा।
![Sonipat: Prime Minister Narendra Modi's foreign diplomacy increased the country's respect: MP Ramesh](https://www.gyanjyotidarpan.com/wp-content/uploads/2024/01/4-Snp-2B.jpg)
गांव टांडा में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में राई से विधायक एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि देश को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य हुए हैं, आज हर घर में नल से जल पहुंच रहा है।
गांव जगदीशपुर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में मुरथल ब्लॉक समिति के चेयरमैन संजय कुमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब, महिला, किसान व युवाओं को मजबूत करने के लिए अथक प्रयास किए हैं। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान सांसद ने उपस्थित ग्रामीणों को विकसित भारत के संकल्प की शपथ दिलाई गई। गर्भवती महिलाओं को फल तथा लाभार्थियों को आयुष्मान कार्डं, चिरायु कार्ड, पेंशन पत्र तथा प्रोपर्टी कार्ड भी वितरित किए गए।
एसडीएम अमित कुमार, नरेन्द्र जांगड़ा, हीरा लाल इंदौरा, राममेहर, नंद किशोर, पूर्व सरपंच नरेश, दीपक, हरिओम शर्मा, अरूण चौहान, विनोद बैरागी, संजय छतेहरा, दिनेश स्वामी, नरेन्द्र भारती, अशोक, विनोद त्यागी, गांव टांडा के सरपंच राजेश कुमार, गांव जगदीशपुर की सरपंच पुष्पा देवी तथा जितेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.