सोनीपत: राजीव जैन के कान खींचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने
गोहाना जन आशीर्वाद रैली में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैलीपैड पर प्रोटोकॉल से हटकर आत्मीयता दिखाई। मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार व वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव जैन ने हाथ जोड़कर अभिवादन किया।
![Title and between image Ad](https://www.gyanjyotidarpan.com/wp-content/uploads/2023/05/Weight-Loss-Ajeet-add.jpg)
- प्रोटोकॉल से हटकर पीएम मोदी ने दिखाई आत्मीयता
सोनीपत, (अजीत कुमार): सोनीपत की जाट लैंड पर प्रधानमंत्री नेरंद्र मोदी ने रैली में हरियाणा के सोनीपत, पानीपत, जींद, रोहतक, झज्जर, और रेवाड़ी 6 जिलों की 22 विधानसभा सीटों के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इसमें कुछ ऐसे पहलू भी रहे जहां मोदी लोगों का दिल जीत लिया।
![Sonipat: Prime Minister Narendra Modi pulled the ears of Rajiv Jain.](https://www.gyanjyotidarpan.com/wp-content/uploads/2024/09/25-Snp-5A.jpg)
गोहाना जन आशीर्वाद रैली में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैलीपैड पर प्रोटोकॉल से हटकर आत्मीयता दिखाई। मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार व वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव जैन ने हाथ जोड़कर अभिवादन किया। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्नेह पूर्वक न केवल उनके कान पकड़े, और उनकी पीठ पर दो बार थपकी देकर आशीर्वाद दिया। राजीव जैन भाजपा सेटिकट ना मिलने पर अपना नामांकन निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में भरा था लेकिन मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ राजीव जैन और पूर्व मंत्री कविता जैन की वार्ता के बाद अपना नामांकन वापस ले लिया था। बुधवार को जब प्रधान मंत्री मोदी से राजीव जैन मिले तो उनके प्यार से कान खींचे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.