सोनीपत: 22 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी राममंदिर में पूजन करेंगे: बिप्लब देब

22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राममंदिर में पूजन करेंगे। लेकिन विपक्षियों को भारतीय संस्कृति में विश्वास नहीं है।

Title and between image Ad
  • विपक्षियों को भारतीय संस्कृति में नहीं विश्वास
  • पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में गन्नौर के गांव टेहा का रिपोर्ट र्काउ पेश किया

सोनीपत (अजीत कुमार): त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के हरियाणा प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद बिप्लब देब ने सोमवार को टेहा गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान गांव का रिपोर्ट कार्ड पेश किया, विकास की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राममंदिर में पूजन करेंगे। लेकिन विपक्षियों को भारतीय संस्कृति में विश्वास नहीं है।

Sonipat: Prime Minister Modi will worship at Ram temple on January 22: Biplab Deb
सोनीपत: त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के हरियाणा प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद बिप्लब देब टेहा में,  संबोधित करते हुए, कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण।

पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान गन्नौर के गांव टेहा में कहा कि प्रधानमंत्री की नीतियों के चलते देश के 13.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठ चुके हैं। विपक्षी दलों के नेता खुद विधायक भी नहीं और रोज डिप्टी सीएम बना रहे हैं, अब कहीं पीएम का पद ना बांटने न लग जाएं। डिप्टी सीएम की घोषणा करने वाले कभी सीएम नहीं बनते। जनता नरेंद्र मोदी को पीएम बनाएगी और हरियाणा में मनोहर लाल को दोबारा से सीएम बनाएगी। नॉर्थ-ईस्ट में भारतमाता की जय-जयकार की शुरुआत भाजपा ने करवाई, इसमें महिलाओं का बड़ा योगदान रहा है। लाभ से वंचित पात्र व्यक्तियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा में कल्याणकारी योजनाओं का फायदा दिलायें यह जिम्मेदारी निभाएं। मोदी की गारंटी वाली वैन को सार्थक कार्यकर्ता बनाएंगे।

Sonipat: Prime Minister Modi will worship at Ram temple on January 22: Biplab Deb
Sonipat: Prime Minister Modi will worship at Ram temple on January 22: Biplab Deb

टेहा गांव के रिपोर्ट कार्ड में बताया कि 3300 की आबादी वाले इस गांव में 752 परिवार हैं, जिनमें से 317 लोगों को वृद्घावस्था पैंशन का लाभ दिया जा रहा है। सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के सांसद रमेश कौशिक ने पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब का स्वागत करते हुए उनकी उपलब्धियों की जानकारी दी। हरियाणा प्रभारी के रूप में वे मजबूती से काम कर रहे हैं, जिनके नेतृत्व में सभी दस लोकसभा सीटों को जीतने के बाद प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी। गन्नौर की विधायक निर्मल चौधरी ने अतिथियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि बिप्लब देब हमारे बीच हनुमान बनकर आये हैं।

ग्रामीण कौशल्या, कृष्णा, गीता, रोशनी, शालू, सुभाष, शीलवती, राजबीर, शिमला आदि ने बताया कि उन्हेंं विभिन्न योजनाओं का लाभ सरकार ने खुद पहुंचाया, जिसके लिए उन्हें कहीं भी जाने की जरूरत नहीं पड़ी। एलपीजी कनैक्शन व आयुष्मान भारत योजना के कार्ड भेंट किये। किरण, मनीषा, नीलम, गिन्नी व पन्मेश्वरी और आयुष्मान के अंतर्गत कौशल्या, कृष्णा,फूलवती, गांधी सिंह व कृष्णा देवी को कार्ड प्रदान किए। राई हलका विधायक मोहनलाल बड़ौली, चेयरमैन अरूण त्यागी, आजाद सिंह नेहरा, रविंद्र दिलावर, निशांत छौक्कर, योगेश कौशिक, विकास त्यागी, संजय गौतम, रामकुमार धनखड़, आशीष त्यागी, बीडीपीओ पूनम चंदा आदि शामिल रहे।

 

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.